Market Minutes: आज दर्ज हुई तेज गिरावट, एक्सपर्ट से समझें बाजार में हो क्या रहा है?

शेयर बाजार में जारी बढ़त का सिलसिला आज थम गया और निफ्टी आज 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज की गिरावट के साथ निफ्टी ने 24900 का अहम स्तर भी तोड़ा जो कि बाजार की बीती बढ़त में नया मजबूत रजिस्टेंस बन गया था. एक्सपर्ट्स की माने तो बाजार के लिए सभी संकेत पॉजिटिव हैं लेकिन सिर्फ एक चिंता है वो है टैरिफ की. अगले हफ्ते 25 फीसदी के अतिरिक्त टैरिफ लागू होने की तारीख आ रही है.

बाजार के सामने 2 बड़े सवाल
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक बाजार में शुक्रवार को प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है. हफ्ता शानदार रहा है और आखिरी में कुछ प्रॉफिट बुकिंग रही. फिलहाल बाजार के सामने दो सवाल अहम हो गए हैं कि क्या ये टैरिफ का डर है जो अगले हफ्ते लागू हो सकता है और दूसरा सवाल है कि क्या ये करेक्शन है या फिर बाजार का टॉप बनने का संकेत. अनुज के मुताबिक इसके जवाब अगले एक दो सत्र में मिलेंगे. हालांकि उन्होने ये भी कहा कि एक दिन की गिरावट से बाजार के लिए राय न बनाएं. बाजार में कई दिनों की बढ़त के बाद आज गिरावट रही है जो कि सामान्य है.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी के मुताबिक पिछले एक साल में बाजार ने कुछ नहीं किया है. उन्होने कहा इन सबके बीच सभी बड़े निवेशक लंबी अवधि के लिए बाजार को लेकर पॉजिटिव हैं और स्टॉक की मौजूदा चाल ज्यादा परेशान नहीं हैं. हालांकि रिटेल इनवेस्टर परेशान है क्योंकि उसे रोज रोज बाजार का अनुमान लगाने की आदत हो गई है. उनकी सलाह है कि लंबी अवधि का ही नजरिया रखें.
उनके मुताबिक बाजार के लिए सभी संकेत मजबूत हैं. तेल के भाव महंगाई, मानसून से लेकर लिक्विडिटी , एग्री सेक्टर सरकार के आर्थिक आंकड़े सभी बाजार के लिए पॉजिटिव हैं.   बाजार के अपने संकेत भी पॉजिटिव हैं करेक्शन हो रहा है और बाजार में कंसोलिडेशन भी है. सभी सकारात्मक संकेतों के बीच बाजार की री रेटिंग होना तय है.
उनके मुताबिक सिर्फ एक दिक्कत ये है कि कंपनियों की आय में पॉजिटिव संकेतों का असर नहीं दिख रहा. उम्मीद है कि जीएसटी के एलान के साथ ये भी देखने को मिलेगा.
उनके कहा कि इस समय बाजार के सामने टैरिफ के अलावा और कोई इश्यू नहीं है. उनके मुताबिक टैरिफ का कोई बड़ा झटका न हो तो अगले एक –दो तिमाही में बाजार 10 फीसदी के दायरे में ही घूम सकता है. वहीं अगर किसी वजह से शॉर्ट कवरिंग आती है तो बाजार नया हाई भी बना सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC