Market Minutes: आखिरी घंटे में दिखा दबाव, क्या थमेगी मौजूदा रैली- क्या कह रहे एक्सपर्ट

घरेलू शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि आखिरी आधे घंटे में ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बाजार ने बढ़त का कुछ हिस्सा गंवा दिया. बाजार में विदेशी संकेतों की दबाव दिखा है. वहीं पॉलिसी लेवल पर हो रहे एलानों पर भी बाजार रिएक्ट कर रहा है इसमें शेयर बाजार से लेकर जीएसटी तक शामिल हैं. एक्सपर्ट्स की माने तो जीएसटी का एलान पॉजिटिव है लेकिन कंज्यूमर की तरफ से खरीद टालने की आशंका इस तिमाही के नतीजों पर दबाव बना सकती है.

गुरुवार के सत्र में सेंसेक्स 143 अंक की बढ़त के साथ 82000 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 50 में 33 अंक की बढ़त रही और इंडेक्स 25084 के स्तर पर बंद हुआ है. इंडेक्स सत्र के दौरान 25150 के स्तर को पार पहुंच गया था. निफ्टी बैंक में सुस्ती बनी हुई है और इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है.
कैसा रहा आज का बाजार और क्या हो रणनीति

सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक बाजार की आज की क्लोजिंग खराब रही है. दिन के बेहतर प्रदर्शन के बाद कारोबार के अंत में बाजार ने बढ़त गंवाई है
उनके मुताबिक सत्र के कारोबार को देखें तो निफ्टी ने आज एक बार फिर कल के मुकाबले बेहतर ऊपरी स्तर और बेहतर निचला स्तर दर्ज किया है और बाजार पोजीशनल लॉन्ग रहने वालों को मुनाफा दे रहा है. वहीं गिरावट में खरीदारी भी काम कर रही है.
इसके साथ ही निफ्टी को 25150 और 25200 पर रजिस्टेंस मिल रही है. वहीं निफ्टी के लिए सपोर्ट 24950 से 25000 पर है.

उन्होने कहा कि अगर निफ्टी 25200 के ऊपर पहुंचता है तो आगे 25,500 तक की भी चाल शुरू हो सकती है.
वहीं दूसरी तरफ बैंक निफ्टी में अंडरपरफॉर्मेंस जारी है, फिलहाल इंडेक्स किसी ट्रेड जोन में नहीं है.
क्या है एक्सपर्ट की राय
फर्स्ट ग्लोबल की एमडी देविना मेहरा के मुताबिक पहले उनका मानना था कि इस तिमाही से कंपनियों के आय बेहतर हो सकती है हालांकि जीएसटी की दरों के एलान के बाद अब आशंका बन गई है कि कंज्यूमर अपनी खरीद आगे के लिए टाल सकते हैं ऐसे में इस तिमाही के नतीजों में उतार-चढ़ाव के लिए निवेशकों को तैयार रहना चाहिए.
हालांकि उन्होने साफ किया कि जीएसटी में सुधार बाजार के लिए बेहतर हैं और लंबे समय में इसका पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा.
वहीं मार्सेलस इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के पोर्टफोलियो मैनेजर रक्षित रंजन के मुताबिक जीएसटी पर खबरों के चलते वो कंज्यूमर सेग्मेंट पर फोकस बढ़ा रहे हैं. उनके मुताबिक जीएसटी पर नए कदम हेल्थकेयर और कंजम्पशन को फायदा पहुंचा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC