Market Insight : बैंकिंग शेयरों ने बाजार में बिकवाली बढ़ा दी है। बैंक निफ्टी आज 500 प्वाइंट फिसला है। वहीं 150 प्वाइंट से ज्यादा गिरावट के साथ निफ्टी भी 25000 के नीचे आ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव है। साथ ही बाजार में अस्थिरता भी बढ़ गई है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 5 फीसदी से ज्यादा उछला है। ऐसे में मार्केट टेक्निकल्स और ट्रेंड पर बात करते हुए 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा कि बैंक निफ्टी रेंज बाउंड ही रहा है। बैंकों के पहली तिमाही के नतीजे पर बाजार की नजर है। आगे आपको आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस में रोटेशन ट्रेड देखने को मिल सकता है। इसमें लोग कमजोर नतीजों वाले शेयरों से निकल कर अच्छे नतीजों पर शेयरों की ओर मूव करेंगे।
आईटी पर अनु जैन की राय है कि आईटी खास कर मिडकैप आईटी में 5-6 फीसदी की रिकवरी देखने को मिल सकती है। कोफोर्ज (Coforge) और परसिस्टेंस (Persistent Systems) के शेयर अच्छे लग रहे हैं। लेकिन पूरे सेक्टर के नजरिए से देखें तो आईटी से अभी दूरी बनाए रखना ही अच्छा लग रहा है।
अपने पसंदीदा सेक्टर पर बात करते हुए अनु जैन ने कहा कि उनको मेटल शेयर अच्छे लग रहे हैं। हालांकि इसमें अभी कोई खास मूव देखने को नहीं मिला है। लेकिन इस बात की उम्मीद है कि इसमें सेक्युलर रैली आएगी। फेरस मेटल्टल में टाटा स्टील और JSW STEEL पसंद आ रहे हैं। वहीं, नान-फेरस में हिंडाल्को अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि ये शेयर लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इनमें 1 साल के नजरिए से गिरावट पर खरीदारी करना एक अच्छी रणनीति होगी।
अनु जैन ने आगे कहा कि एफएमसीजी शेयर भी काफी समय से चले नहीं हैं। जब भी मार्केट में वोलैटिलिटी बढ़ती है ये सेक्टर चलता है। ऐसे में अब एफएमसीजी तेजी पकड़ सकता है। इसमें एचयूएल का चार्ट पैटर्न अच्छा लग रहा है। मिडकैप में जाइडस हेल्थकेयर अच्छा लग रहा है। इस समय होटल शेयरों के मुकाबले दूसरे टूर एंड ट्रैवल शेयर ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। इसके अलवा सीमेंट शेयर भी अच्छे लग रहे हैं। इसमें भी अंबुजा अब तक चला नहीं है, इसके वैल्यूएशन अच्छे हैं। अब ये शेयर तेजी पकड़ सकता है। अगली 1 तिमाही में इनमें अच्छी तेजी की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl