ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर दो लेटर साझा किए, जिसमें जापान और दक्षिण कोरिया को 1 अगस्त से शुरू होने वाले 25% टैरिफ की जानकारी दी गई. यह टैरिफ किसी भी जवाबी टैरिफ से अलग होगा. ऐसे में 8 जुलाई सुबह जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी दबाव देखने को मिल सकता है.
जापानी और कोरियाई कंपनियों पर असर
टैरिफ के एलान के बाद Toyota Motor और Hondo Motor के शेयरों में करीब 4% की गिरावट दिखी. इसके अलावा, AMD और Nvidia के शेयरों में मामूली कमी आई, जबकि Apple और Alphabet के शेयर 1% से ज्यादा फिसले.
जापान और दक्षिण कोरिया के ETF पर दबाव
जापान और दक्षिण कोरिया के एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में भी गिरावट देखी गई. iShares MSCI जापान ETF 2% गिरा, हालांकि यह इस साल अब तक 8% से ज्यादा बढ़ा है. वहीं, iShares MSCI दक्षिण कोरिया ETF में 3% से ज्यादा की कमी आई, जो 2025 में अब तक 37% से अधिक बढ़ चुका है.
बाजार पर असर और भविष्य
ट्रंप के टैरिफ एलान ने ग्लोबल व्यापार में अनिश्चितता बढ़ा दी है. जापान और दक्षिण कोरिया जैसे प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ से ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी सेक्टर पर असर पड़ सकता है. निवेशक अब 1 अगस्त की समय सीमा से पहले होने वाली व्यापारिक बातचीत पर नजर रखे हुए हैं.
ADR में भी तेज गिरावट – दक्षिण कोरिया की कंपनियों के ADR में भी दबाव दिखा. LG Display और SK Telecom ADR सोमवार को न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर 6% तक गिरावट के साथ कामकाज करते नजर आए.
यह भी पढें:- डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार कर दिया सबसे बड़ा एलान, अब 1 अगस्त से लगेगा 25% टैरिफ
Source: CNBC