Market Closing Bell: सेंसेक्स में 676 अकों की उछाल, तो निफ्टी 24,850 के ऊपर हुआ बंद, ऑटो सेक्टर में बढ़त

नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में बढ़त देखने को मिली. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. सोमवार को सेंसेक्स में 676 अंकों की बढ़त देखी गई तो निफ्टी 50 में 246 अंकों की रफ्तार देखी गई.

सोमवार की सुबह सेंसेक्स 81,315 के लेवल पर खुला और इसने 0.84 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 81,273 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. वहीं निफ्टी 50 सोमवार की सुबह 24,938 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक इसने 1 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 24,876 के लेवल पर क्लोजिंग दी.
बेंचमार्क इंडेक्स के साथ ही, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेज़ी देखने को मिली. बीएसई मिडकैप 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.39 प्रतिशत तक बढ़ गया.
इस दौरान, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के 445 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 451 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. इससे निवेशकों को एक ही दिन में 6 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

ये रहे टॉप गेनर और लूजर्स

निफ्टी 50 के टॉप गेनर में सबसे ज़्यादा फायदा मारुति सुजुकी को हुआ, जिसमें 8.76 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. इसके बाद, हीरो मोटोकॉर्प में 5.87 प्रतिशत की तेज़ी, बजाज फाइनेंस में 5.08 प्रतिशत की तेज़ी, नेस्ले इंडिया में 5.03 प्रतिशत की तेज़ी और बजाज ऑटो में 4.57 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली.
वहीं निफ्टी 50 में सबसे ज़्यादा नुकसान आईटीसी को हुआ, जिसमें 1.26 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद, एलएडटी में 1.14 प्रतिशत की गिरावट, इटरनल में 1.1 प्रतिशत की गिरावट, टेक महिंद्रा में 1.05 प्रतिशत की गिरावट, एनटीपीसी में 0.98 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज़्यादा फायदा निफ्टी ऑटो को हुआ, जिसमें 4.18 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी रियल्टी में 2.17 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 2.11 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी मेटल में 1.86 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.19 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.05 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.

सबसे ज़्यादा नुकसान निफ्टी आईटी को हुआ, जिसमें 0.57 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके साथ ही, निफ्टी मीडिया में 0.22 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

Source: Economic Times