बुधवार की सुबह सेंसेक्स 80,492 के लेवल पर ओपन हुआ और इसने 0.38 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 80,539 के लेवल पर क्लोज़िंग दी तो निफ्टी 50 भी बुधवार को 24,586 के लेवल पर ओपन हुआ और यह 0.54 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 24,619 के लेवल पर बंद हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने बेहतर परफॉरमेंस दी. बीएसई मिडकैप में 0.56 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी तेज़ी देखी गई.
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के 443 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 445 लाख करोड़ रुपये हो गया. इससे निवेशकों को एक ही दिन में 2 लाख करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ.
ये रहे टॉप गेनर और लूजर्स
निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की बात करें, तो इसमें सबसे टॉप पर अपोलो हॉस्पिटल्स का स्टॉक रहा, जिसमें 7.91 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. इसके बाद, हिंडल्को में 5.02 प्रतिशत की तेज़ी, डॉ रेड्डीज में 2.72 प्रतिशत की तेज़ी, हीरो मोटोकॉर्प में 2.66 प्रतिशत की तेज़ी, सिप्ला में 2.59 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई.
निफ्टी 50 में सबसे ज़्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक को हुआ, जो 1.23 प्रतिशत तक लुढ़क गया. इसके बाद अडानी पोर्ट्स में 0.82 प्रतिशत की गिरावट, टाइटन कंपनी में 0.58 प्रतिशत की गिरावट, आईटीसी में 0.55 प्रतिशत की गिरावट, अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 0.39 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
सेक्टोरल इंडेक्स
सबसे ज़्यादा बढ़त निफ्टी इंडिया डिफेंस को मिली, जो 2.63 प्रतिशत तक बढ़ गया. इसके बाद निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.73 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी फार्मा में 1.73 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 1.50 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी मेटल में 1.26 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी ऑटो में 1.12 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली.
सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज़्यादा नुकसान निफ्टी पीएसयू बैंक को हुआ, जो 0.14 प्रतिशत तक लुढ़क गया.
Source: Economic Times