Marc Loire IPO Listing: ₹100 का शेयर ₹80 पर लिस्ट, फिर लोअर सर्किट, पहले दिन मुनाफे की गुंजाइश खत्म

Marc Loire IPO Listing: महिलाओं के फुटवियर बेचने वाली मार्क लोईरे फैशंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल ढाई गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹100 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹80.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 20%घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर टूटकर और नीचे आए। टूटकर यह ₹76.00 (Marc Loire Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 76% घाटे में हैं।

अब अगर इस निचले स्तर से यह रिकवर करके अपर सर्किट पर भी पहुंचता है तो आईपीओ निवेशक फायदे में नहीं आ पाएंगे। इसका आज का अपर सर्किट लेवल ₹84 पर है जोकि आईपीओ प्राइस से 16% डाउनसाइड है।

Marc Loire IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

मार्क लोईरे का ₹21 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जून से 2 जुलाई तक खुला था। यह आईपीओ ओवरऑल 2.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.60 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 3.61 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 21 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹5.27 करोड़ 15 नए एक्स्क्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलने, ₹40 लाख मल्टी-पर्पज रैक्स की खरीदारी, ₹9.35 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Marc Loire Fashions के बारे में

वर्ष 2014 में बनी मार्क लोईरे फैशंस महिलाओं के फुटवियर बेचती है। इसका कारोबार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) और 40 से अधिक वेंडर्स के नेटवर्क से ऑफलाइन रिटेल के जरिए बी2बी चल रहा है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एथनिक सैंडल, कंसील हील लोफर्स, फॉर्मल सैंडल्स, एथलेजर और वेजेज इत्यादि शामिल हैं। देश भर में इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹66 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹4.08 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹4.71 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 6% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹42.46 करोड़ पर पहुंच गया।

Vandan Foods IPO Listing: ₹115 का शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, फिर मुनाफावसूली में हुआ धड़ाम

Pushpa Jewellers IPO Listing: अपर सर्किट, फिर भी 20% घाटे में IPO निवेशक, ऐसी है कारोबारी सेहत

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl