Lupin Q1: मुनाफे में 52% की बढ़त-अनुमान से रहा बेहतर, आय 12% बढ़ी

बीएसई 100 में शामिल फार्मा सेक्टर की कंपनी ल्यूपिन ने अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 52.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 1,219 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. मुनाफा CNBC-TV18 के 1,000.3 करोड़ रुपये के अनुमान से कहीं बेहतर रहा है. वहीं तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 6,268 करोड़ रुपये रही है. इसमें पिछले साल की 5,600.3 करोड़ रुपये की आय से 11.9 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. बाज़ार ने 6,288 करोड़ रुपये की आय का अनुमान दिया था.

कैसे रहे दूसरे कारोबारी आंकड़े
कंपनी का EBITDA 39.2 फीसदी बढ़कर 1,727 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि अनुमान 1,597.6 करोड़ रुपये का था. EBITDA मार्जिन में भी सुधार हुआ और यह 27.6 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल यह 22.2 फीसदी था और बाजार ने 25.4 फीसदी का अनुमान दिया था.

Lupin के मुताबिक प्रमुख बाज़ारों में बेहतर सेल्स, कारोबारी कुशलता और रणनीतिक निवेशों की मदद से कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है.
अमेरिका में कंपनी की बिक्री 24.3% बढ़कर 28.2 करोड़ डॉलर रही, जो कंपनी की ग्लोबल सेल्स का 39% है. इस दौरान कंपनी को USFDA से दो ANDA मिले और तीन नए प्रोडक्ट बाज़ार में लॉन्च हुए. वर्तमान में Lupin के पास अमेरिका में कुल 139 जेनेरिक दवाएं हैं.
कैसा रहा घरेलू कारोबार
भारत में कारोबार की बात करें तो कारोबार से आय 7.8 फीसदी बढ़कर 2,089 करोड़ रुपये हो गई, जो ग्लोबल सेल्स का 34 फीसदी है. घरेलू बाज़ार में Lupin ने पाँच नई ब्रांड्स लॉन्च कीं और यह भारत की आठवीं सबसे बड़ी फार्मा कंपनी बनी हुई है. नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं. मंगलवार को शेयर 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 1,861.20 पर बंद हुए.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC