LTIMindtree Shares: बाजार की उम्मीदों के मुताबिक ही आईटी सर्विसेज कंपनी एलटीआईमाइंडट्री के कारोबारी नतीजों पर इसके शेयर बाजार खुलते ही उछल गए थे। हालांकि फिर मुनाफावसूली के दबाव में इसके शेयर फिसल गए और सारी तेजी हवा हो गई और शेयर रेड जोन में आ गए। इंट्रा-डे हाई से यह 3% से अधिक टूट गया। फिलहाल बीएसई पर यह 1.65% की गिरावट के साथ ₹5105.05 पर है। हालांकि बाजार खुलते ही यह 1.33% उछलकर ₹5259.95 तक पहुंच गया था लेकिन फिर इस हाई लेवल से यह 3.46% टूटकर ₹5078.05 तक आ गया। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 20 ने खरीदारी, 11 ने होल्ड और 11 ने सेल रेटिंग दी है।
अब क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?
एलटीआईमाइंडट्री के कारोबारी नतीजे पर अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने अपना रुझान बरकरार रखा है तो कुछ ने टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी ₹5900 से बढ़ाकर ₹6000 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून तिमाही के कारोबारी नतीजे उसकी उम्मीद के मुताबिक रहे और फंडामेंटल में लगातार सुधार दिखा। मीडियम से लॉन्ग टर्म में एचएसबीसी को उम्मीद है कि बड़ी आईटी कंपनियों की तुलना में यह दोगुनी स्पीड से बढ़ेगी और इसका वैल्यूएशन काफी आकर्षक है।
नुवामा ने भी इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है और टारगेट प्राइस को ₹5200 से बढ़ाकर ₹5200 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पिछले दो वर्षों में कंपनी को कई छोटी-बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसके कारण कंपनी को बार-बार झटके लगे लेकिन नए सीईओ वेणु लाम्बू के नेतृत्व में कंपनी अब बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। नए सीईओ का लक्ष्य इंडस्ट्री में सबसे तेज स्पीड से आगे बढ़ना और मार्जिन में विस्तार है। नुवामा का भी मानना है कि इसका वैल्यूएशन काफी आकर्षक लेवल पर है।
मॉर्गन स्टैनले ने एलटीआईमाइंडट्री को ₹5400 के टारगेट प्राइस पर इसे ‘इक्वल-वेट’ रेटिंग दी है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि ग्रोथ और मार्जिन के ग्रोथ का रुझान बना रहेगा। हालांकि ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अगर मैक्रो कंडीशन सपोर्टिव होता तो मैनेजमेंट के बयान से बुलिश रुझान और मजबूत होता।
एक साल में कैसी रही LTIMindtree की चाल?
एलटीआईमाइंडट्री के शेयर पिछले साल 16 दिसंबर 2024 को ₹6764.80 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह पांच महीने से भी कम समय में यह 43.22% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹3841.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl