LTIMindtree Q1 रिज़ल्ट जारी; प्रॉफिट, रेवेन्यू के मोर्चे पर दिखाया कमाल, अब निगाहें 18 जुलाई को बाजार खुलने पर

नई दिल्ली: अर्निंग सीजन के बीच आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलटीआईमाइंडट्री ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का पहले क्वार्टर यानी जून क्वार्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। जून क्वार्टर में कंपनी की कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 11% की ग्रोथ देखने को मिली है। जिसके चलते कंपनी का नेट प्रॉफिट 1225 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1135 करोड़ रुपए पर थी। रेवेन्यू भी जून क्वार्टर में सालाना आधार पर 8% से बढ़कर के 9841 करोड़ रुपए के लेवल पर चली गई है जो 1 वर्ष पहले 9143 करोड़ रुपए के लेवल पर थी। प्रॉफिट और रेवेन्यू में तेजी के बाद आगामी शुक्रवार की ट्रेडिंग सत्र में कंपनी के शेयरों में भारी हलचल देखने को मिल सकती है।

डॉलर रेवेन्यू

जून क्वार्टर के दौरान एलटीआईमाइंडट्री कंपनी का डॉलर रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2% से जंप करके 1153.3 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर यह 2% की तेजी को दिखा रहा है।

फ्री कैश फ्लो

LTIMindtree Ltd कंपनी ने आगे बताया कि फ्री कैश फ्लो जून क्वार्टर में 761 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुई है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1005 करोड़ रुपए के लेवल पर थी।

Ebit

इस आईटी कंपनी का जून क्वार्टर में ऑपरेटिंग मार्जिन जिसे हम दूसरे शब्दों में Ebit पुकारते हैं वह 14.3% पर चला गया है। जो क्वार्टर आधार पर 50 बीपीसी की बढ़त को दिखा रहा है।
एलटीआईमाइंडट्री कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेनु लाम्बू ने जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद टिप्पणी करते हुए कहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 की शुरुआत ठीक रही है बड़े लेवल पर हमने ग्रोथ हासिल किया है मार्जिंस भी बढ़े हैं स्ट्रैटेजिक प्राथमिकताओं के साथ आगे बढ़ने की वजह से स्ट्रांग प्रोग्रेस देखने को मिल रही है।

3 महीने में 23% रिटर्न

एलटीआईमाइंडट्री के शेयर गुरुवार के दिन 2.49% की गिरावट के साथ 5194 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 153905 करोड़ रुपए है। पिछले 3 महीने में ये आईटी दिग्गज निवेशकों को 23% का रिटर्न दे चुकी है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times