सभी को बुधवार का इंतजार
मंगलवार के दिन Larsen and Toubro Ltd कंपनी का शेयर 2.15% की तेजी के साथ 3495 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। बीते सोमवार को शेयर 3442 रुपए के भाव पर क्लोज हुआ था। संभवत प्रॉफिट और रेवेन्यू में अच्छी तेजी रिपोर्ट होने के वजह से आगामी बुधवार की ट्रेडिंग सत्र में इन्वेस्टर्स की नजर में बना रहेगा।
Ebitda में 13% की ग्रोथ
लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी का मार्केट कैप 4,80,770 करोड़ रुपए है। लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी ने आज के क्वार्टर रिजल्ट में आगे बताया कि उनका Ebitda 13% की सालाना तेजी के साथ 6318 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून को 5615 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
ग्रुप लेवल पर 30 जून 2025 को समाप्त हुए क्वार्टर में लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी का आर्डर रिसीव वैल्यू 94453 करोड़ रुपए है। जो सालाना आधार पर 33% की ग्रोथ को दर्शा रहा है इसके अलावा कंपनी के सभी डायवर्सिफाई बिजनेस सेगमेंट में मजबूत ऑर्डर की ओर इशारा भी कर रहा है।
इंटरनेशनल ऑर्डर
लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी ने बताया कि इंटरनेशनल ऑर्डर 48675 करोड़ रुपए के लेवल को टच कर गया है जो कंपनी के टोटल आर्डर इनफ्लो का करीब 52% हिस्सा है।
लार्सन एंड टूब्रो शेयर में पिछले 1 वर्ष में इन्वेस्टर्स को 7% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। शॉर्ट टर्म पीरियड की बात करें तो पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 5% की पॉजिटिव तेजी देखने को मिली है लेकिन एक महीने के आधार पर शेयर में करीब 4% की गिरावट रिपोर्ट हुई है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times