L&T के नतीजे कैसे रहे?
मुनाफा : जून तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 29.9% बढ़ा है. जून तिमाही में मुनाफा 3,617 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. इसे 3,350 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान यह 2,786 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
आय : आमदनी की बात करें तो इसमें में साल-दर-साल आधार पर 15.5% की ग्रोथ दिखी है. जून तिमाही में L&T की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 55,120 करोड़ रुपये से बढ़कर 63,679 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. इसे 62,451 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.
EBITDA : कामकाजी मुनाफे यानी EBITDA भी सालाना आधार पर 5,615 करोड़ रुपये से 12.5% बढ़कर 6,316 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. इसे 6,300 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.
EBITDA Margin : मार्जिन में हल्का दबाव दिखा. जून तिमाही के दौरान कंपनी की मार्जिन 9.9% रही, जिसे 10% रहने का अनुमान था. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान यह 10.2% रही थी.
कितना बड़ा है L&T का ऑर्डरबुक
L&T ने बताए कि 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में समूह स्तर पर 94,453 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने अलग-अलग बिजनेस में मजबूत ऑर्डर गति के साथ 33% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की. इस तिमाही में थर्मल BTG, रिन्युएबल एनर्जी, पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्युशन, हाइडल, नॉन-आयरन मेटल, हाइड्रोकार्बन के ऑफशोर और ऑनशोर बिजनेस और कमर्शियल व रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में ऑर्डर मिले. अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर 48,675 करोड़ रुपये के थे, जो कुल ऑर्डर का 52% हैं.
30 जून 2025 को समूह की कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 6,12,761 करोड़ रुपये थी, जो मार्च 2025 की तुलना में 6% ज्यादा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर की हिस्सेदारी 46% है. कंपनी ने तिमाही में 63,679 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड आय हासिल की, जो पिछले साल की तुलना में 16% अधिक है. इसमें से 32,994 करोड़ रुपये अंतरराष्ट्रीय आय थी, जो कुल आय का 52% है.
नतीजों पर मैनेजमेंट ने क्या कहा?
L&T के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस.एन. सुब्रह्मण्यन ने कहा, “इस तिमाही में हमने सभी वित्तीय मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया. ग्रुप स्तर पर, हमने Q1 में अब तक का सबसे अधिक ऑर्डर हासिल किया.” उन्होंने आगे कहा, “हमारी प्रोजेक्ट्स और मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड ऑर्डर बुक हमारी इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण, और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में विशेषज्ञता को दर्शाती है.”
Source: CNBC