Lodha Developers Q1 Results: कंपनी के मुनाफे में 42% की बढ़ोतरी-शेयर पर रखें नजर

Lodha Developers ने शनिवार को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून में समाप्त तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 42 फीसदी बढ़कर 675 करोड़ रुपये हो गया है जो एक साल पहले इसी तिमाही में 475 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 3624 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2918 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही में Lodha Developers की प्री-सेल्स 10 फीसदी की बढ़त के साथ 4450 करोड़ रुपये रही.

कंपनी ने करीब 8300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए, जिनमें से अधिकांश मुंबई में थे और बाकी बेंगलुरु में. मुंबई में लॉन्च हुए प्रोजेक्ट्स में जुहू और अलीबाग में विला व टाउनहाउस प्रोजेक्ट शामिल हैं. कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसके मोदी ने बताया कि “मई में भारत-पाकिस्तान संकट के कारण प्री-सेल्स पर कुछ असर पड़ा, वरना आंकड़े और बेहतर हो सकते थे. फिर भी हम FY26 के लिए 20 फीसदी प्री-सेल्स ग्रोथ गाइडेंस पर कायम हैं.”

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.70 फीसदी की गिरावट के साथ 1,277.00 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 8.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC