LIC – SBI News : क्या LIC को SBI के शेयरों में दिखा भविष्य का धमाका? एक झटके में खरीदे 5000 करोड़ के शेयर

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी यानी भारतीय लाइफ इंश्योरेंस (LIC) ने सोमवार, 21 जुलाई 2025 को बताया कि उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपनी हिस्सेदारी 9.21% से बढ़ाकर 9.49% कर ली है. कंपनी ने यह हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए में भाग लेकर किया.

LIC ने बताया कि QIP प्रक्रिया में भाग लेते हुए उसने 817 रुपये प्रति शेयर की दर से 6.12 करोड़ शेयर खरीदे. इस निवेश की कुल लागत 5,000 करोड़ रुपये रही.
शेयर आवंटन और लिस्टिंग

LIC ने बताया कि ये शेयर बुधवार, 23 जुलाई 2025 को आवंटित होंगे और गुरुवार, 24 जुलाई से शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग शुरू होगी. SBI ने अलग से कहा कि उसने इस QIP के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

LIC का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
LIC का मार्च 2025 तिमाही में नेट मुनाफा 38% बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, इस तिमाही में नेट प्रीमियम आय 3.1% घटकर 1.476 लाख करोड़ रुपये रही.
LIC : शेयर प्रदर्शन
सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर LIC के शेयर 0.5% बढ़कर 928.15 रुपये और SBI के शेयर 0.1% बढ़कर 824.20 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर भारत ने किया था हमला? ये सबसे ताजा तस्वीरें सब साफ कर देंगी

Source: CNBC