LIC ने डिफेंस पीएसयू समेत इन 6 स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, स्टॉक ने इस साल दिया 393% तक का मल्टीबैगर रिटर्न

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में स्थानीय संस्थानों में सबसे बड़ा निवेशक, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), जून 2025 के अंत तक 15.5 लाख करोड़ रुपये का स्टॉक पोर्टफोलियो रखता है. इस दौरान, LIC ने कुछ बड़े बदलाव किए है. उसने 81 कंपनियों में अपना निवेश बेच दिया या कम कर दिया और डिफेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज और टेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर्स में ज़्यादा निवेश किया.

जून तिमाही के अंत तक, LIC ने 277 सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया था. इनमें से कई निवेश महत्वपूर्ण क्षेत्रों में LIC की दीर्घकालिक रुचि को दिखाते हैं. इस ख़बर में हमने उन 6 स्टॉक को शामिल किया है, जिनमें एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

Kothari Industrial Corporation

इस लिस्ट में पहला नाम कोठारी इंडस्ट्रीयल कॉरपोरेशन का आता है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक अपने निवेशकों को 373 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जून तिमाही तक, एलआईसी की कंपनी में 1.51 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.

Tourism Finance Corporation of India

इस लिस्ट में दूसरा नाम टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का आता है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक अपने निवेशकों को 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जून 2025 तक, कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 2.92 प्रतिशत की थी.

RBL Bank

इस लिस्ट में तीसरा नाम आरबीएल बैंक का आता है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को इस साल अब तक 61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जून 2025 तक, कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 1.27 प्रतिशत की थी.

L&T Finance

इस लिस्ट में चौथा नाम एलएंडटी फाइनेंस का आता है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को इस साल अब तक 49 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जून 2025 तक, कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 1.70 प्रतिशत की थी.

Navin Fluorine International

इस लिस्ट में पांचवां नाम केमिकल सेक्टर की कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल का आता है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को इस साल अब तक 53 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जून 2025 तक, कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 7.85 प्रतिशत की थी.

Bharat Dynamics Ltd

इस लिस्ट में छठा नाम डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत डायनेमिक्स का आता है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को इस साल अब तक 46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जून 2025 तक, कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 2.79 प्रतिशत की थी.

Source: Economic Times