पेपर स्टॉक्स में तेजी
न केवल Tamil Nadu Newsprint and Papers, बल्कि ज्यादातर पेपर स्टॉक्स में सोमवार को मजबूत खरीदारी देखी गई. दरअसल, सरकार ने वर्जिन मल्टी-लेयर पेपर बोर्ड (VMPB) पर न्यूनतम आयात मूल्य (MIP) लगाने का फैसला लिया है, जिसके बाद पेपर स्टॉक्स में ऐसी खरीदारी दिखी. सरकार इसके जरिए सस्ते आयात को रोकना चाहती है.
वर्जिन मल्टी-लेयर पेपर बोर्ड का इस्तेमाल फार्मास्यूटिकल्स, FMCG, फूड और ड्रिंक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉस्मेटिक्स, शराब और पब्लिशिंग के लिए पैकेजिंग में बड़े पैमाने पर होता है.
Tamil Nadu Newsprint and Papers का प्रदर्शन
इस हिस्सा बिक्री के बावजूद, Tamil Nadu Newsprint and Papers का शेयर 10.57% उछलकर 169.77 रुपये पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भारी वॉल्यूम के साथ शेयर ने आज गैप-अप ओपनिंग देखी और एक ही सेशन में यह स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज को पार कर गया.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC