LIC के निवेश वाली ये कंपनी जारी करेगी 50 करोड़ के NCD, कमजोर बाजार में उछले शेयर

Paisalo Digital Share Price: शेयर बाजार में आज एक बार फिर दबाव देखने को मिल रहा है। इस बीच, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) के निवेश वाली स्मॉलकैप कंपनी पैसालो डिजिटल लिमिटेड के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। इशके शेयर आज के कारोबार में 1.59 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज किए है और 31.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं। पेसालो डिजिटल के शेयरों में यह उछाल कंपनी की ओर से नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के माध्यम फंड जुटाने के ऐलान के बाद आया है।

50 करोड़ NCD जारी करेगी कंपनी

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इसके ऑपरेशंस और फाइनेंस कमेटी ने 5 अगस्त को हुई मीटिंग में प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से NCDs इश्यू करने को हरी झंडी दिखाई है। यह इश्यू इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म (EBP) के माध्यम से होगा। कंपनी 5,000 NCDs जारी करेगी, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू 1 लाख रुपये होगी। यानी कंपनी 50 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें 25 करोड़ रुपये का बेस इश्यू और 25 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन शामिल है।

हर साल मिलेगा 9.75% रिटर्न

बता दें कि इन डिबेंचर्स पर 9.75% सालाना का कूपन रेट होगा, जिसका भुगतान हर तिमाही किया जाएगा। इनका कार्यकाल 36 महीने का है। ये 8 अगस्त 2025 को अस्थायी रूप से अलॉट किए जाएंगे। डिबेंचर्स की रिडेम्पशन तीन साल बाद यानी मैच्योरिटी पर होगी। ये NCDs BSE पर लिस्ट होंगे, जिससे निवेशकों को भरोसा और लिक्विडिटी मिलेगी।

लॉन्ग टर्म में शेयरों का प्रदर्शन कमजोर

मालूम हो कि पेसालो डिजिटल के शेयरों ने पिछले एक महीने में 3% का उछाल दर्ज किया है, लेकिन लॉन्ग टर्म पीरिएड में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा है। पिछले तीन महीनों में शेयरों ने 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जबकि छह महीनों में 29% टूटा है। वहीं, साल-दर-साल (YTD) 37% नीचे है। पिछले एक साल में शेयरों ने 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है और तीन साल की अवधि में 21% की गिरावट दर्ज की गई। इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 81.95 रुपये और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 29.75 रुपये है।

Source: Mint