रुग्राम स्थित फेमस चश्मा कंपनी लेंसकार्ट जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आएगी। कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। इस सार्वजनिक पेशकश के जरिए लेंसकार्ट 2150 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी जारी कर फंड जुटाने की योजना बनाई है। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर्स और निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 13.22 करोड़ शेयर बेचेंगे।
निवेशक और प्रमोटर्स बेच रहे हिस्सेदारी
सेबी के पास दाखिल किए गए DRHP के मुताबिक, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कंपनी के प्रमोटर्स और कई बड़े निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। प्रमोटर्स में पियूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कपाही शामिल हैं। वहीं, निवेशकों में SVF II लाइटबल्ब (केमैन) लिमिटेड, श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस लिमिटेड, PI अपॉर्चुनिटीज फंड-II, मैक्रीची इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, केदारा कैपिटल फंड II LLP और अल्फा वेव वेंचर्स LP जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस IPO को मैनेज करने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टैनली इंडिया, अवेंडस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज को नियुक्त किया गया है।
इन जगहों पर होगा पैसों का इस्तेमाल
बता दें कि कंपनी इस IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कई बड़े कामों के लिए करेगी। कंपनी भारत में नए कंपनी-स्वामित्व और कंपनी-संचालित (CoCo) स्टोर्स खोलने के लिए कैपिटल खर्च करेगी। इसके अलावा, इन स्टोर्स के लिए किराए, लीज और लाइसेंस से जुड़े खर्चों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग, बिजनेस प्रमोशन और भविष्य में अधिग्रहण जैसे काम भी शामिल हैं।
विदेशों में भी लेंसकॉर्ट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स
गौरतलब है कि लेंसकार्ट के पास भारत में राजस्थान के भिवाड़ी और हरियाणा के गुरुग्राम में चश्मों के फ्रेम और लेंस डिजाइन करने और प्रिस्क्रिप्शन चश्मे बनाने की फैक्ट्रियां हैं। इसके अलावा, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी कंपनी की यूनिट्स हैं। कंपनी जॉन जैकब्स और ओनडेज जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के साथ-साथ लेंसकार्ट एयर, विंसेंट चेज जैसे किफायती प्रीमियम ब्रांड्स भी चलाती है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint