कंपनी की ऑपरेटिंग आय 74.2% की शानदार ग्रोथ के साथ 181.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 314.4 करोड़ रुपये हो गई. ऑपरेटिंग स्तर पर, EBITDA (लाभ) 53.1% बढ़कर 25.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 16.6 करोड़ रुपये था. हालांकि, EBITDA मार्जिन 9.15% से घटकर 8.10% रहा.
मजबूत प्रदर्शन
कंपनी ने Q1 FY26 में ग्रॉस ट्रांजैक्शन वैल्यू (GTV) में 55% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की, जो 4,644.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस तेजी का मुख्य कारण फ्लाइट और बस सेगमेंट में 81% की ग्रोथ और ट्रेन GTV में 30% की बढ़ोतरी थी.
कंट्रीब्यूशन मार्जिन 48% बढ़कर 128.1 करोड़ रुपये हो गया. कंसोलिडेटेड EBITDA 54% बढ़कर 31.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल Q1 FY25 में 20.3 करोड़ रुपये था. सहयोगी कंपनियों का मुनाफा 76% बढ़कर 28.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 16.3 करोड़ रुपये था.
शेयरों का प्रदर्शन
नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए. बुधवार को BSE पर एलई ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर 3.39 रुपये यानी 1.92% की तेजी के साथ 179.80 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC