Laxmi India Finance IPO: जिस कंपनी की बैलेंस शीट लगातार सुधरी, आज खुल गया उसका आईपीओ

Laxmi India Finance IPO Opens: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस का आईपीओ मंगलवार यानी 29 जुलाई को खुल गया है. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के माध्यम से 254.26 करोड़ रुपये जुटाने का है, जो 31 जुलाई को बंद होगा. इसकी पूरे देश में 158 शाखाएं हैं और कंपनी की बैलेंस शीट में भी लगातार सुधार हुआ है.

इन निवेशकों ने किया कंपनी में निवेश
आईपीओ खुलने से पहले, राजस्थान स्थित इस कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 11 संस्थागत निवेशकों से 75.51 करोड़ रुपये जुटाए. 11 एंकर निवेशकों में सबसे बड़ा निवेशक Sanshi Fund था, जिसने 20 करोड़ रुपये का निवेश किया. सेंट कैपिटल फंड, बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स, मिंट फोकस्ड ग्रोथ फंड, इंडिया मैक्स इन्वेस्टमेंट फंड और मेरु इन्वेस्टमेंट फंड जैसे बाकी संस्थागत निवेशकों ने भी कंपनी में निवेश किया.

Laxmi India Finance IPO Price Band
इस इश्यू का प्राइस बैंड 150 रुपये से 158 प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक कम से कम 94 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. यह इश्यू 1.05 करोड़ नए शेयरों के साथ कुल 165.17 करोड़ रुपये और 0.56 करोड़ शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल के साथ कुल 89.09 करोड़ रुपये शेयरों का संयोजन है.
Laxmi India Finance IPO Details

लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस इस आईपीओ से प्राप्त इनकम का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए कर सकती है, ताकि आगे के लोन के लिए भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके – 177 करोड़ रुपये.
एनबीएफसी की पूरे देश में 158 शाखाएं
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस एनबीएफसी पूरे भारत में वंचित ग्राहकों को वित्तीय समाधान प्रदान करने पर केंद्रित है. एनबीएफसी की राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों में 158 शाखाएं हैं. लक्ष्मी फाइनेंस की राजस्थान में अपने समकक्षों (MAS फाइनेंशियल सर्विसेज, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस, एसबीएफसी फाइनेंस, Ugro Capital और Moneyboxx Finance) की तुलना में सबसे ज्यादा शाखाएं हैं, जो MSME, वाहन और निर्माण लोन प्रदान करती हैं.
कंपनी की बैलेंस शीट में लगातार सुधार
वित्तीय रूप से, कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट में लगातार सुधार किया है. कारोबारी साल 2023 में नेटवर्थ 152 करोड़ रुपये से बढ़कर कारोबारी साल 2025 में 257 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में राजस्व 129.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 245.7 करोड़ रुपये हो गया.
PL Capital Markets लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस आईपीओ का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि MUFG इनटाइम इंडिया (Link Intime) रजिस्ट्रार है. शेयरों का अलॉटमेंट (Laxmi India Finance IPO Allotment) 1 अगस्त को हो सकता है और लिस्टिंग (Laxmi India Finance IPO Listing) 5 अगस्त को होगी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC