Kotak Mahindra Bank Q1 Results : इस कारण से 7% घटा बैंक का मुनाफा, NPA में सुधार; सोमवार को शेयर में दिखेगा एक्शन

कोटक महिंद्रा बैंक के अप्रैल-जून तिमाही नतीजे कुछ खास नहीं हैं. बैंक का नेट प्रॉफिट 7% घटकर ₹3,282 करोड़ रह गया है, जबकि एक साल पहले ये ₹3,520 करोड़ था. हालांकि, एक अच्छी खबर यह रही कि बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6% बढ़कर ₹7,259 करोड़ हो गई, जो कि बीते साल ₹6,842 करोड़ थी.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि नेट प्रॉफिट में गिरावट इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि पिछले साल की समान तिमाही में जो मुनाफा हासिल हुआ था, उसमें कोटक जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी की बिक्री से हुआ वन-टाइम गेन भी शामिल था.

Q1FY26 में बैंक के लोन में 14% की बढ़ोतरी

Q1FY26 के दौरान बैंक ने अपने लोन (एडवांस) 14% बढ़ाए हैं. यानी, 30 जून 2025 तक बैंक ने कुल ₹4,44,823 करोड़ के लोन दिए, जो पिछले साल के इसी समय ₹3,89,957 करोड़ से ज्यादा हैं. इसमें से लगभग 9.7% लोन ऐसे हैं जो बिना कोई सुरक्षा (गैर-सिक्योर्ड) के रिटेल ग्राहकों को दिए गए हैं, जिनमें छोटे पैमाने के लोन भी शामिल हैं.

बैंक के टर्म डिपॉजिट में खास उछाल

पहली तिमाही में बैंक की कुल जमा राशि बढ़कर करीब ₹4,91,998 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल के ₹4,35,603 करोड़ से 13% ज्यादा है. इसमें, डिपॉजिट अकाउंट में जमा ₹67,809 करोड़ हुए, जो 9% बढ़े हैं, जबकि सेविंग अकाउंट में जमा ₹1,24,186 करोड़ रहे, जो 2% का ज्यादा है. लोगों ने ज्यादा पैसा टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट में लगाया, जो 19% बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपए हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹2,51,298 करोड़ था.
30 जून 2025 तक बैंक के CASA (करंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट का कुल डिपॉजिट) का रेशियो 40.9% रहा. बैंक ने जो पैसे उधार दिए हैं, वे डिपॉजिट अमाउंट के मुकाबले करीब 87% हैं. इसका मतलब बैंक ने ज्यादा पैसे कर्ज में दिए हैं. और बैंक को पैसे जुटाने में जो खर्च होता है, वह 5.01% रहा. इस तरह बैंक के पास जमा और कर्ज देने दोनों की अच्छी स्थिति है.

बैंक के NPA में हुआ थोड़ा सुधार

कोटक बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) यानी बैंक की कमाई पर ब्याज का हिस्सा इस बार 4.65% रहा, जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम है. बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी चलाने का लाभ 6% बढ़कर 5,564 करोड़ रुपए हो गया है. बैंकों के कर्जों में जो खराब कर्ज होते हैं, उन्हें NPA कहते हैं- इसमें भी थोड़ा सुधार हुआ है, क्योंकि खराब कर्ज का प्रतिशत कम हो गया है.
बैंक ने अपने कर्जों के लिए 77% रकम पहले से ही अलग रखी है ताकि नुकसान का सामना कर सके. बैंक की संपत्ति पर कमाई (ROA) करीब 1.94% रही और शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला मुनाफा (ROE) 10.94% रहा. बैंक के पास पूंजी सुरक्षित रखने के लिए नियम अनुसार पर्याप्त पैसे हैं, जिसका अनुपात 23% है, जो इसे मजबूत बनाता है. कुल मिलाकर, बैंक की स्थिति ठीक-ठाक है.

इस साल अब तक 18.61% चढ़ चुका है कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर

बीते कारोबारी दिन (शनिवार, 25 जुलाई)कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 0.98% की मामूली गिरावट के साथ 2,121.20 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले 1 महीने में इस शेयर में 3.75% की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, पिछले 6 महीने की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ने 12.75% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक इस शेयर में 18.61% की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 1 साल में यह शेयर 16.94% चढ़ चुका है. अब जब आज बैंक का रिजल्ट शनिवार की छुट्टी के दिन जारी हुआ है तो सोमवार को इस स्टॉक में एक्शन देखने को मिलेगा.

Source: Economic Times