क्या दी बैंक ने जानकारी
दोपहर के कारोबार में बैंक ने जानकारी दी कि बैंक की एजीएम शनिवार 2 अगस्त को होगी. इसके अलावा बैंक ने बीते वित्त वर्ष के लिए अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 तय कर दी है. बैंक के मुताबिक अगर एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का भुगतान 8 अगस्त 2025 तक कर दिया जाएगा. बोर्ड ने 2.5 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है.
आज के कारोबार में स्टॉक 2241 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा है जो कि पिछले बंद स्तर 2147 के मुकाबले 4.2 फीसदी अधिक है. स्टॉक फिलहाल अपने साल के उच्चतम स्तर 2301 के करीब है. जो कि इसी साल अप्रैल में दर्ज हुआ था.
कैसा रहा कारोबारी प्रदर्शन
बैंक के द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार लोन बुक पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी बढ़ गई है. जमा में साल दर साल के आधार पर 14.6 फीसदी की बढ़त रही है. CASA (End of Period) पिछले साल के मुकाबले 7.9 फीसदी बढ़े हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC