Kotak Mahindra Bank ने जारी किया Q1 का बिजनेस अपडेट- एडवांसेस में 14% की बढ़ोतरी

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जून 2025 में समाप्त तिमाही (Q1) का बिजनेस अपडेट जारी किया है. बैंक ने कहा कि  30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में एडवांसेस और डिपॉजिट्स दोनों में सालाना आधार पर ग्रोथ देखने को मिली है. कोटक बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अंत में नेट एडवांसेस 4.45 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 3.90 लाख करोड़ रुपये से 14 फीसदी की बढ़ोतरी है.

इस दौरान बैंक का कुल डिपॉजिट बढ़कर 5.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 4.47 लाख करोड़ रुपये से 14.6 फीसदी अधिक और वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के 4.99 लाख करोड़ रुपये से 2.8 फीसदी अधिक है.

एवरेज टोटल डिपॉजिट 4.92 लाख करोड़ रुपये

बैंक ने जानकारी दी है कि एवरेज टोटल डिपॉजिट 4.92 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 12.9 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही 5 फीसदी अधिक है. हालांकिCASA में 2.2 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही गिरावट देखी गई, जो घटकर 2.10 लाख करोड़ रुपये रह गई, हालांकि यह पिछले वर्ष की तुलना में 7.9 फीसदी अधिक रही.

शेयर का प्रदर्शन

सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 2,150 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 16.02 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC