KFC और Pizza Hut के रेस्टोरेंट्स चलाने वाली इस कंपनी का हो सकता है मर्जर, शेयर में 10% की तूफानी तेजी

Sapphire Foods Shares: सैफायर फूड्स इंडिया के शेयरों में आज 4 जुलाई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10% से अधिक उछलकर 955 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया था कि इस कंपनी का देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के साथ मर्जर हो सकता है। रिपोर्ट में बताया कि अमेरिका कंपनी यम ब्रांड्स (Yum Brands) अपनी दोनों भारतीय फ्रेंचाइजी पार्टनरों- देवयानी इंटरनेशनल और सैफायर फूड्स के के संभावित मर्जर की योजना बना रही है।

Yum! Brands, केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) जैसे पॉपुलर फूड ब्रांड्स की मालिक है। ये सैफायर फूड्स और देवयानी, दोनों कंपनियों को भारत में अपनी फ्रेंचाइजी के रूप में ऑपरेट कर रही है। अंग्रेजी अखबार द इकनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि, यम फूड्स अब चाहती है देवयानी इंटरनेशनल और सैफायर फूड्स को आपस में विलय करके एक इंटीग्रेटेट कंपनी बनाई जाए।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्तावित विलय के तहत या तो देवयानी इंटरनेशनल, सैफायर फूड्स से उसे KFC और Pizza Hut के सभी अधिकार हासिल कर सकती है, या भारत में KFC के सभी फ्रेंचाइजी स्टोर उसके ब्रांड नाम के तहत कंसॉलिडेट हो सकते हैं।

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि, इस संभावित मजर्स के लिए शेयर स्वैप रेशियो 1:3 रखा जा सकता है। इसका मतलब यह है कि सैफायर फूड्स के शेयरधारकों को हर तीन शेयर पर देवयानी इंटरनेशनल का एक शेयर मिलेगा। हालांकि, मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।

दोपहर 12.15 बजे के करीब, सैफायर फूड्स के शेयर 9.03 फीसदी की तेजी के साथ 349.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप लगभग 11,240 करोड़ रुपये है।

दूसरी ओर,देवयानी इंटरनेशनल के शेयरों में भी आज कारोबार के दौरान करीब 4% तक की तेजी आई और यह 173 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। हालांकि इस सास अब तक इस शेयर में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 21,200 करोड़ रुपये रहै, जो सैफायर फूड्स का लगभग दोगुना है। अगर यह मर्जर होता है, तो यह भारत के क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) सेक्टर में एक बड़ा और स्ट्रैटजिक कदम माना जाएगा।

यह भी पढ़ें- Trent Shares: 9% क्रैश हुआ टाटा ग्रुप का शेयर, इस कारण बेचने की लगी होड़, ब्रोकरेज ने भी घटाई रेटिंग

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl