KEI Industries Q1 Results पेश; प्रॉफिट में 30%, रेवेन्यू में 25% की उछाल, 23 जुलाई को बाजार खुलते ही होगा असर

नई दिल्ली: मंगलवार, 22 जुलाई को स्टॉक मार्केट क्लोज होने के बाद वायर और केबल सेक्टर की कंपनी केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 का जून तिमाही रिजल्ट पेश किया है। जून तिमाही के दौरान केईआई इंडस्ट्रीज कंपनी ने नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू के मोर्चे पर अच्छी ग्रोथ रिपोर्ट की है। तार निर्माता KEI Industries Ltd कंपनी ने बताया कि उनका नेट प्रॉफिट जून क्वार्टर में सालाना आधार पर 30.4% से उछल करके 195.7 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में मात्र 150 करोड़ रुपए के लेवल पर था।


Revenue में 25% की तेजी

केईआई इंडस्ट्रीज का इस बार के Q1 रिजल्ट के दौरान परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.4% से जंप करके 2590 करोड़ रुपए के लेवल पर आ गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 2,065 करोड़ रुपए के लेवल पर था।

23 जुलाई को बाजार खुलते ही होगा शेयर पर असर!

प्रॉफिट और रेवेन्यू में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाने के बाद संभवत आने वाले कारोबारी सत्र 23 जुलाई दिन बुधवार में KEI Industries Ltd शेयर पर इन्वेस्टर्स की कड़ी नजर बनी रहेगी।

Ebitda में तेजी दर्ज

ऑपरेटिंग लेवल पर केईआई इंडस्ट्रीज कंपनी जून क्वार्टर के दौरान अच्छा परफॉर्मेंस दिखाते हुए Ebitda में सालाना आधार पर 17.5% की तेजी के साथ 258 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया है। जो 1 वर्ष पहले 219 करोड़ रुपए हुआ करता था।

बढ़ा मार्जिन

EBITDA मार्जिन जून क्वार्टर के दौरान फिसलता हुआ नजर आया है। इस बार के Q1 में कंपनी का मार्जिन 10% पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले 10.4% पर था।

सितंबर से गुजरात फैसिलिटी शुरू होगी

केईआई इंडस्ट्रीज कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में बन रही नई केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के प्रोग्रेस की जांच किया है। कंपनी ने कहा कि इस फैसिलिटी की पहले चरण का प्रोडक्शन वर्क संभवत 2025 के सितंबर महीने से शुरू हो जाएगा पहले चरण में इस फैसिलिटी से लो टेंशन और हाई टेंशन केबल्स का प्रोडक्शन शुरू होगा। फाइनेंशियल ईयर 2026–27 के जून क्वार्टर से इस प्रोडक्शन हाउस से एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज केबल्स के प्रोडक्शन शुरू होंगे।
केईआई इंडस्ट्रीज शेयर मंगलवार के दिन 0.22% की मामूली बढ़त के साथ 3,981 रुपए पर कारोबार करके बंद हुआ है।

3 महीने में 35% का मुनाफा

केईआई इंडस्ट्रीज शेयर 2025 में अभी तक 10% का नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन पिछले 3 महीने से इन्वेस्टर्स की हैवी बाइंग के चलते शेयर के भाव 35% तक बढ़ चुके हैं। वहीं पिछले 1 महीने में 11% की तेजी और पिछले एक सप्ताह में 2% की मामूली बढ़त देखने को मिली है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times