Kajaria Ceramics Q1: मुनाफे में 21% की बढ़त, मार्जिन सुधरे, लेकिन गिरा स्टॉक

बीएसई 500 में शामिल Kajaria Ceramics के स्टॉक में मंगलवार के कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है. स्टॉक ने आज ही अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी से बढ़ गया है. वहीं आय में साल दर साल के आधार पर एक फीसदी की सीमित बढ़त देखने को मिली है. एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी बढ़ा है वहीं मार्जिन में भी साल दर साल के आधार पर सुधार देखने को मिला है. हालांकि इसके बीच स्टॉक में दबाव रहा. नतीजों के साथ ही स्टॉक में एक खरीद देखने को मिली हालांकि इस तेजी के साथ ही स्टॉक में बिकवाली भी हावी हुई स्टॉक लाल निशान में आ गया.

स्टॉक में आज मुनाफावसूली देखने को मिली है. 3 महीने पहले स्टॉक 814 के स्तर पर था जिसके बाद लगातार बढ़त देखने को मिली है और इस दौरान स्टॉक 54 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है. साल भर पहले स्टॉक 1400 के स्तर के ऊपर था,
कैसे रहे तिमाही नतीजे

कंपनी के द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक उसका तिमाही मुनाफा 90 करोड़ रुपये से बढ़कर 109 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है इसमे साल दर साल के आधार पर 21 फीसदी की बढ़त रही है.

पहली तिमाही में कंपनी की आय 1,096 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,103 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल के मुकाबले आय 1 फीसदी बढ़ी है.
EBITDA 171 करोड़ रुपये से बढ़कर 187 करोड़ रुपये रुपये पहुंच गया है इसमें साल दर साल के आधार पर 9 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं EBITDA मार्जिन 15.6 फीसदी से बढ़कर 16.9 फीसदी रहे हैं.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
नतीजों के बाद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक 1253 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1227 के स्तर के करीब पहुंच गया. नतीजे आने के साथ ही स्टॉक में बढ़त रही थी और स्टॉक 1256 के स्तर से भी ऊपर पहुंचा था. हालांकि इसके बाद स्टॉक में गिरावट हावी हो गई.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC