JSW New EV Plan : 10 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार जल्द लाने की तैयारी, पार्थ जिंदल ने दी जानकारी

Written by Swaraj Baggonkar

JSW Electric Car Plan : जेएसडब्ल्यू ग्रुप ऑटो सेक्टर में बड़े कदम बढ़ा रहा है. कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये होगी. साथ ही JSW MG Motor India में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना भी बना रही है. यह बातें JSW सीमेंट एंड JSW पेंट्स के MD पार्थ जिंदल ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं. पेश हैं इस इंटरव्यू के महत्वपूर्ण अंश: 

क्या आप मास मार्केट सेगमेंट में और भी प्रोडक्ट्स लाने वाले हैं?

हम एक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर काम कर रहे हैं जो Windsor से साइज में छोटा होगा. हम उम्मीद करते हैं कि इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच होगी. इसके अलावा हम एक बड़ी SUV भी लॉन्च करेंगे जो तीन तरह की ड्राइवट्रेन – EV, हाइब्रिड और इंटरनल कंबशन इंजन (ICE ) में उपलब्ध होगी.

Also read : Best Sporty Bikes: कॉलेज यूथ के लिए 5 दमदार स्पोर्टी बाइक्स, जो 1.5 लाख में डुअल ABS और एडवांस फीचर्स है लैस

क्या आप किसी और ऑटो कंपनी (OEM) से साझेदारी की बातचीत कर रहे हैं?

फिलहाल हमारा MG के साथ वेंचर चल रहा है और हम उसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. इस पर चर्चा जारी है. हमें लगता है कि हमें इस वेंचर में और निवेश करना चाहिए. SAIC का फोकस यूरोप और चीन के मार्केट पर है, जबकि हम भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहते हैं.

Also read : 10 साल के दबंग ! इन 7 इक्विटी फंड ने SIP पर 27% तो लंपसम पर 23% तक दिया सालाना रिटर्न, रेटिंग भी हाई

क्या आप कुछ और प्रोडक्ट्स की जानकारी साझा कर सकते हैं?

हम JSW ब्रांड के तहत अपनी खुद की कारों पर काम कर रहे हैं. इसके लिए हमने चीन की एक ग्लोबल ऑटो कंपनी के साथ टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप की है. फिलहाल हम उस कंपनी का नाम नहीं बता सकते, लेकिन हम टारगेट कर रहे हैं कि हमारी पहली JSW-बैज्ड कार 2027 की पहली छमाही में लॉन्च हो जाए.

Also read : New Bajaj Dominar: नई बजाज डॉमिनार हुई टीज, अपडेटेड बाइक्स भारत में जल्द होगी लॉन्च

क्या आप ऑटो सेक्टर के अन्य सेगमेंट्स में भी प्रवेश कर रहे हैं?

हम कमर्शियल व्हीकल्स (CV) पर भी काम कर रहे हैं. इसके लिए हमने एक और ग्लोबल ऑटो कंपनी से टेक्नोलॉजी और लाइसेंसिंग का करार किया है. इस बिजनेस से अगले साल की पहली छमाही में पहला प्रोडक्ट तैयार होने लगेगा. हालांकि, इस पर JSW का नाम नहीं होगा.

इन गाड़ियों का प्रोडक्शन कहां होगा?

अभी हम कमर्शियल व्हीकल्स और JSW-बैज्ड पैसेंजर व्हीकल्स के लिए छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में फैक्ट्री सेटअप कर रहे हैं. इसके अलावा हम बैटरी प्रोजेक्ट पर भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं और उस टेक्नोलॉजी को सिक्योर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

Also read : Toll Charges Cut : वाहन चालकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, पुलों-सुरंगों वाले नेशनल हाईवे पर अब 50% तक कम देना होगा टोल

इस प्रोजेक्ट पर कितना निवेश किया जाएगा?

इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जो कि JSW के प्रमोटर एंटिटी के जरिए किया जाएगा.

क्या कंज्यूमर्स के बीच अब रेंज की चिंता कम हो रही है?

टेक्नोलॉजी में सुधार के साथ अब बैटरियों की रेंज काफी बेहतर हो चुकी है. Windsor की 53kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा चलती है. वहीं, 38kWh वैरिएंट 330 किलोमीटर की रेंज देता है. पहले 1 किलोवॉट पर 8 किलोमीटर का रेंज बेंचमार्क था, लेकिन अब यह और एफिशिएंट हो गया है. इसके साथ ही चार्जिंग पॉइंट्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जिससे रेंज की चिंता अब कम होती जा रही है.

Also read : Best SIP Return: एसआईपी पर 5 साल में पैसे डबल करने वाले 7 फंड, 30 से 32% तक सालाना रिटर्न, 4 से 5 स्टार रेटिंग

क्या लोकलाइजेशन पर भी काम हो रहा है?

जब हमने Windsor लॉन्च की थी, तब उसका लोकल कंटेंट केवल 27% था और 73% हिस्सा बाहर से आता था. इस साल के अंत तक हम 67% लोकलाइजेशन हासिल कर लेंगे और अगले साल के मध्य तक 85% पर पहुंचने की कोशिश करेंगे. मोटर (जो रेयर अर्थ मटेरियल से बनती है) और बैटरी सेल को छोड़कर बाकी सब चीजें लोकल होंगी.

JSW MG Motor की सेल्स में EV का रोल कितना है?

इस समय हमारी 80% से ज्यादा सेल्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से आ रही हैं. हमें लगता है कि हम EV स्पेस में नंबर वन बनने की कगार पर हैं. मुझे हैरानी नहीं होगी, अगर हम इसी महीने या अगले महीने नंबर वन बन जाएं.

Also read : High Rating, High Return: 5 साल में 1 लाख को 5 से 6 लाख में बदलने वाले 5 इक्विटी फंड, रेटिंग भी जबरदस्त

क्या Windsor की कीमत को लेकर आपको सही रिस्पॉन्स मिला है?

अगर हम बड़े स्केल पर ग्रो करना चाहते हैं और मास मार्केट में जगह बनाना चाहते हैं, तो हमें लगता है कि सही प्राइस रेंज 10 से 15 लाख रुपये के बीच है. Windsor की कीमत फिलहाल 13 से 18 लाख रुपये के बीच है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि Windsor की मदद से हमारी सेल्स में अच्छी बढ़ोतरी होगी. इसने साबित कर दिया है कि अगर प्रोडक्ट और कीमत सही हो, तो लोग जरूर खरीदते हैं.

To read this article in English, click here.

Source: Financial Express