जून तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 78.6% बढ़कर 5,143 करोड़ रुपये रही. इस दौरान कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA करीब दोगुना होकर 2,789 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल से 96.8% अधिक है. ऑपरेशनल मार्जिन 49.2% से बढ़कर 54.2% रही.
प्रोडक्शन और क्षमता
कंपनी ने इस तिमाही में 1,893 मेगावाट क्षमता शुरू की, जिससे कुल स्थापित क्षमता 12,768 मेगावाट हो गई. पिछले साल के मुकाबले यह 70% ज्यादा है. इसमें Mytrah Energy (अब 02 Power) के अधिग्रहण से 1,343 मेगावाट और नवीकरणीय स्रोतों से 550 मेगावाट शामिल हैं.
तिमाही के दौरान कुल बिजली प्रोडक्शन 13.5 अरब यूनिट रहा, जो पिछले साल से 71% ज्यादा है. रिन्युएबल एनर्जी प्रोडक्शन 5 अरब यूनिट रहा. इसमें 54% की ग्रोथ दिखी है. लंबी अवधि के बिजली खरीद समझौतों (PPA) से प्रोडक्शन 73% बढ़कर 11.8 अरब यूनिट हो गया.
मैनेजमेंट ने क्या कहा?
जॉइंट MD और CEO शरद महेंद्र ने कहा कि यह तिमाही एक “महत्वपूर्ण मोड़” रही, जो अनुशासित निवेश, बेहतर आय और क्षमता के कारण संभव हुआ.
नतीजों में और क्या नई जानकारी मिली ?
विजयनगर फैसिलिटी में थर्मल क्षमता से उत्पादन 124% बढ़ा, जो नए कैप्टिव PPA के कारण हुआ.
तिमाही के दौरान 605 मेगावाट और तिमाही के बाद 450 मेगावाट के नए PPA साइन किए गए.
कुटेहर हाइड्रो प्लांट की एक इकाई शुरू हो चुकी है, बाकी का काम चल रहा है.
कंपनी की आगे की भविष्य की योजना क्या है?
कंपनी ने तिमाही के अंत में 13 गीगावाट निर्माणाधीन और कुल 30.3 गीगावाट की बंधी हुई क्षमता दर्ज की. JSW Energy का लक्ष्य 2030 तक 30 गीगावाट उत्पादन और 40 गीगावाट-घंटा भंडारण हासिल करना है.
शेयर प्रदर्शन
नतीजे जारी होने से पहले JSW Energy के शेयर NSE पर 1.66% गिरकर 517.75 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC