यह प्रोजेक्ट राजस्थान में बिल्ड, ओन और ऑपरेट मॉडल के तहत विकसित होगा. 12 साल के इस समझौते के तहत RVUNL 2,24,000 रुपये प्रति मेगावाट प्रति माह की दर से एनर्जी स्टोरेज सेवाएं खरीदेगा. ग्रिड की लागत को व्यवहारिक बनाने के लिए इसमें विजिबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) का सपोर्ट होगा.
JSW Energy की क्षमता बढ़ी
इस प्रोजेक्ट के साथ JSW Energy की कुल एनर्जी स्टोरेज क्षमता 29.3 गीगावाट-घंटा (GWh) हो गई है, जिसमें 2.9 GWh बैटरी स्टोरेज और 26.4 GWh पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज शामिल हैं. कंपनी के अनुसार, यह उन्हें 2030 तक 40 GWh स्टोरेज क्षमता के टारगेट की ओर मजबूती से ले जा रहा है.
Energizent Power समझौता
इसके अलावा JSW Energy की दूसरी सब्सिडियरी कंपनी Energizent Power ने 25 जून को NHPC के साथ 25 साल के लिए एक पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) किया. यह समझौता 300 मेगावाट की सोलर-विंड हाइब्रिड क्षमता के लिए है, जो अंतर-राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) के तहत है. यह प्रोजेक्ट राजस्थान और आंध्र प्रदेश में होगा और 24 महीनों में शुरू होने की उम्मीद है. इसकी दर 3.49 रुपये प्रति किलोवाट-घंटा होगी.
JSW Energy स्टील, सीमेंट, इंफ्रा और एनर्जी जैसे सेक्टर में तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी वर्तमान में 12.8 गीगावाट के पावर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और 2030 तक कुल 30 गीगावाट की उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखती है.
JSW Energy शेयर प्रदर्शन
JSW Energy का शेयर 0.94% की बढ़त के साथ 526.10 रुपये पर बंद हुए. बीते एक महीने के दौरान स्टॉक में करीब 6% की तेजी दिखी. वहीं, इस साल अब तक यह स्टॉक 18% से ज्यादा नीचे फिसला है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC