JSW Cement Share Price: सीमेंट सेक्टर की टॉप 10 कंपनियों में सुमार जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए हैं। इसके शेयरों ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 153.5 रुपये के लेवल पर डेब्यू किए, जो इश्यू प्राइस से 4.42 प्रतिशत का प्रीमियम है। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 153 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 4.08% बढ़ोतरी को दिखाता है। एक्सचेंजों पर लिस्टिंग के बाद इसका मार्केट कैपिटल 20,914.02 करोड़ रुपये रहा। JSW Cement ने इस पब्लिक इश्यू के जरिए 36000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। इसे निवेशकों को की ओर से 7.7 गुना बुक किया गया था।
GMP से बेहतर हुई लिस्टिंग
यह सार्वजनिक पेशकश 7 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि 11 अगस्त तक निवेशकों ने बोली लगाई। इन तीन दिनों में निवेशकों ने आईपीओ को हाथोंहाथ लिया। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स के माध्यम से 1080 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 139-147 रुपये प्रति शेयर सेट किया था, जबकि ग्रे मार्केट में ये 3 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। लेकिन शेयरों की लिस्टिंग इससे बेहतर हुई।
लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा दे सकता है स्टॉक
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के नरेंद्र सोलंकी ने इसके शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने की सिफारिश की है। उन्होंने अपने नोट में कहा, जेएसडब्ल्यू सीमेंट की ताकत इसके ग्रुप के साथ तालमेल, रणनीतिक प्लांट लोकेशन, जीजीबीएस पर फोकस, उत्पादन क्षमता में विस्तार और भारत के टिकाऊ ढांचागत विकास के साथ जुड़ाव में है। यह कंपनी लंबे समय में मुनाफा देने की क्षमता रखती है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। व्यक्त किए गए विचार और सुझाव विशेषज्ञों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श लें।
Source: Mint