Jio Financial Services Ltd के शेयर मंगलवार को 4.75% की तेज़ी के साथ 321.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. स्टॉक में पिछले 10 दिनों से गिरावट हो रही थी, लेकिन मंगलवार को इसमें खरीदी आई.कंपनी का मार्केट कैप 2.04 लाख करोड़ रुपए है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ के शेयर में यह तेजी 30 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक से पहले आई है, जहां कंपनी पूंजी जुटाने की योजनाओं पर विचार करेगी. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में जियो फाइनेंशियल ने कहा कि वह इक्विटी शेयर, वारंट, राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) सहित कई ऑप्शन का मूल्यांकन करेगी.
मज़बूत वित्तीय नतीजे
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने हाल ही में वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए मज़बूत वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 3.8 प्रतिशत बढ़कर 325 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 313 करोड़ रुपये था. परिचालन से राजस्व एक साल पहले की समान अवधि के 418 करोड़ रुपये से 47 प्रतिशत बढ़कर 612 करोड़ रुपये हो गया. यह प्रॉफिट वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के 316 करोड़ रुपये से 27 प्रतिशत बढ़ा, जबकि राजस्व 493 करोड़ रुपये से 24 प्रतिशत बढ़ा.
तिमाही के दौरान कुल व्यय 261 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 169 करोड़ रुपये और पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 79.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया. यह ग्रोथ मुख्यतः वित्तीय लागत, कर्मचारी व्यय और अन्य परिचालन लागतों में वृद्धि के कारण हुई. ब्याज आय 363 करोड़ रुपये रही.
चार्ट पर सपोर्ट लेवल कौन से हैं
Jio Financial Services Ltd के शेयर प्राइस 305-300 रुपए के बाइंग ज़ोन से ऊपर की ओर आए हैं. यह ज़ोन जियो फाइनेंशियल सर्विस के स्टॉक में अब स्ट्रांग बाइंग ज़ोन है. ऊपर की ओर देखें तो 332 रुपए का लेवल स्टॉक में इमिजेट रजिस्टेंस है. प्राइस एक्शन बनाकर यह स्टॉक अच्छे वॉल्यूम से ऊपर जा सकता है और 355 रुपए के शॉर्ट टर्म लेवल देख सकता है.
Source: Economic Times