Jio Financial Q1 Results: जियो फाइनेंशियल का मुनाफा 3.85% बढ़कर 324.66 करोड़ हुआ, ऑपरेशनल रेवेन्यू 46.58% बढ़ी

Jio Financial Services Q1 Results : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस दौरान 324.66 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 3.85% ज्यादा है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 312.63 करोड़ रुपये रहा था. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की एक कंपनी है.

ऑपरेशनल रेवेन्यू में 46.58% का उछाल

कंपनी की ऑपरेशन्स से रेवेन्यू (Revenue from Operations) भी तेज़ी से बढ़ी है. Q1 FY26 में कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू 612.46 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 417.82 करोड़ रुपये थी. यानी ऑपरेशनल रेवेन्यू में 46.58% की जबरदस्त बढ़त हुई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बनी कंपनी है, जो इन्वेस्टमेंट, फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंकिंग और पेमेंट गेटवे जैसी सर्विसेज देती है.

Also read : Wipro Q1 Results : विप्रो का मुनाफा 11% बढ़कर 3,330 करोड़ रुपये, कंपनी 5 रुपये प्रति शेयर देगी डिविडेंड

नेट इनकम 219 करोड़ रुपये

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने बिजनेस ऑपरेशंस से 219 करोड़ रुपये की नेट इनकम हासिल की है, जो साल भर पहले के मुकाबले 4 गुना ज्यादा है. यह कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम का 40% हिस्सा रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह हिस्सा केवल 12% था. कंपनी कुल कंसोलिडेटेड इनकम Q1 FY26 में 619 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 48% की बढ़त दिखाती है. कंपनी का प्री-प्रॉविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) 8% बढ़कर 366 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Also read : High Return : हर साल 30% या ज्यादा कमाई कराने वाले 17 मिडकैप फंड, 5 साल में 37% एनुअल रिटर्न के साथ ये स्कीम बनी नंबर वन

NBFC बिजनेस में AUM बढ़कर 11,665 करोड़ हुआ

कंपनी के NBFC बिजनेस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) Q1 FY25 के 217 करोड़ रुपये से उछलकर Q1 FY26 में 11,665 करोड़ रुपये हो गया है. यह दर्शाता है कि कंपनी ने लोन और क्रेडिट सेगमेंट में तेज ग्रोथ की है.

जियो ब्लैकरॉक AMC का AUM 17,876 करोड़

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ग्लोबल एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक (BlackRock) की 50:50 साझेदारी वाली कंपनी जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी (JioBlackRock AMC) ने अपना पहला न्यू फंड ऑफर (NFO) 2 जुलाई 2025 को क्लोज किया, जिसके बाद इसका AUM बढ़कर 17,876 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे यह डेट एसेट बेस वाली देश की टॉप 15 एएमसी में शामिल हो गई है. JioBlackRock AMC को अब SEBI से पांच नए पैसिव फंड्स शुरू करने की मंजूरी भी मिल गई है. इनमें चार इक्विटी इंडेक्स फंड Nifty 50, Nifty Next 50, Nifty Midcap 150 और Nifty Smallcap 250 इंडेक्स को ट्रैक करेंगे. 

इनके अलावा एक डेट आधारित इंडेक्स फंड के लिए भी मंजूरी मिली है, जो Nifty 8–13 Year G-Sec Index पर आधारित होगा. इन सभी फंड्स में रिटेल निवेशक केवल 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. कंपनी ने कहा, “JioBlackRock की एसेट मैनेजमेंट, वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग यूनिट्स को रेगुलेटरी मंजूरी मिल गई है और पहले NFO में निवेशकों की मजबूत भागीदारी देखने को मिली.”

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की इस पुरानी स्कीम ने 26 साल में 42 गुना कर दी दौलत, 5 साल में 3.5 गुना हुए निवेशकों के पैसे

जियो क्रेडिट के बिजनेस में बड़ा उछाल

जियो फाइनेंशियल की क्रेडिट यूनिट जियो क्रेडिट लिमिटेड (Jio Credit Limited) ने भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. इसका कुल लोन पोर्टफोलियो (AUM) Q1 FY25 के 217 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1 FY26 में 11,665 करोड़ रुपये हो गया है.

इस सेगमेंट की नेट इंटरेस्ट इनकम 240% बढ़कर 118 करोड़ रुपये हो गई. वहीं टैक्स कटौती के बाद मुनाफा (Profit After Tax) 24% की ग्रोथ के साथ 45 करोड़ रुपये रहा. जियो क्रेडिट अब होम लोन, प्रॉपर्टी और सिक्योरिटी के बदले लोन, और कॉर्पोरेट लोन जैसी सेवाएं दे रही है, जिससे उसका पोर्टफोलियो काफी व्यापक हुआ है.

Also read : NFO Review : SBI MF का ये एनएफओ बंद होने में कुछ ही दिन बाकी, उथल-पुथल में भी स्टेबल रिटर्न का वादा, क्या आपको करना है निवेश

जियो पेमेंट्स बैंक की ग्रोथ 

जियो फाइनेंशियल की पेमेंट्स बैंक यूनिट जियो पेमेंट्स बैंक (Jio Payments Bank) ने भी इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. Q1 FY26 में बैंक के कुल डिपॉजिट 206% बढ़कर 358 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल इसी समय केवल 117 करोड़ रुपये थे. पेमेंट्स बैंक का ग्राहक आधार भी तेजी से बढ़ा है. Q1 FY26 में इसके करेंट अकाउंट, सेविंग्स अकाउंट (CASA) ग्राहक बढ़कर 2.58 मिलियन हो गए हैं.

बैंक का बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट नेटवर्क भी सालभर में 2,299 टचप्वाइंट से बढ़कर 50,000 से ज्यादा हो गया है. इसके अलावा, जियो फाइनेंशियल ने हाल ही में SBI की 14.96% हिस्सेदारी को 105 करोड़ रुपये में खरीदकर जियो पेमेंट्स बैंक (Jio Payments Bank) को पूरी तरह अपनी सब्सिडियरी बना लिया है. नतीजे बता रहे हैं कि जियो फाइनेंशियल ने अपने सभी बिजनेस सेगमेंट्स – लेंडिंग, एसेट मैनेजमेंट और बैंकिंग – में मजबूत ग्रोथ दर्ज की है.

 

Source: Financial Express