Jio BlackRock News: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट (Jio BlackRock Asset Management) ने सोमवार, 9 जून को बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद जियो फाइनेंशियल के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। जियो और ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि उसने म्यूचुअल फंड के लिए लीडरशिप टीम को नियुक्त किया है। इसके साथ ही वेबसाइट भी लॉन्च की है।
कंपनी ने अपने बयान में कही ये बातें
कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘जियो ब्लैकरॉक अपनी कार्यकारी नेतृत्व टीम की नियुक्ति और एक विशेष शुरुआती पहुंच पहल के साथ अपनी वेबसाइट के लॉन्च होने की घोषणा करती है।’ कंपनी नेआगे कहा गया कि यह शुरुआती एक्सेस संभावित निवेशकों और सामान्य लोगों को दी जाती है, जो जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की डिजिटल-फर्स्ट ऑफरिंग में अपनी रुचि को दर्ज कराने के लिए पात्र है।
लीडरशिप टीम में ईशा अंबानी सहित ये चेहरे
बता दें कि जियो ब्लैकरॉक की लीडरशिप टीम में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी सहित कई दिग्गज बिजनेसमैन शामिल है। ईशा अंबानी जियो के म्यूचुअल फंड बिजनेस की कार्यकारी निदेशक होंगी। कंपनी ने अमित भोसले को चीफ रिस्क ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि अमोल पई को चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) बनाया गया है।
वहीं, कंपनी ने गौरव नागोरी को म्यूचुअल फंड बिजनेस का चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (CoO) नियुक्त किया गया है। इनके अलावा, कंपनी ने बिराज त्रिपाठी को जियो ब्लैकरॉक में प्रोडक्ट चीफ की जिम्मेदारी सौंपी है। इनके साथ ही दिशा भंडारी को HR हेड नियुक्त किया गया है, जबकि हेमंती वाधवा (कानूनी प्रमुख) और कोमल नारंग (मुख्य ग्राहक अधिकारी) की जिम्मेदारी दी गई है।
4 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुए शेयर
सोमवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (jio financial services Ltd) के शेयर करीब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 305.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में इसने 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि 6 महीने के दौरान निवेशकों को 9 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं, एक वर्ष की अवधि में निवेशकों को 12 फीसदी का नुकसान हुआ है। मालूम हो कि पिछले महीने इसके ऐलान के बाद से इस स्टॉक में निवेशक एक्टिव हैं।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint