Jane Street पर रोक से मार्केट वॉल्यूम पर पड़ सकता है असर, इस हफ्ते के ट्रेड पर रहेगी बाजार की खास नजर- जेफरीज

Jane Street News : जेन स्ट्रीट (Jane Street) पर शेयर मार्केट में कारोबार करने पर सेबी ने रोक लगाई है। मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी के 4800 करोड़ से ज्यादा की रकम जब्त करने का आदेश दिया। इंडेक्स में गड़बड़ी को लेकर सेबी ने अंतरिम ऑर्डर जारी किया है। इसका भारतीय कैपिटल मार्केट्स पर क्या असर हो सकता है। इस पर विदेशी जेफरीज ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेन स्ट्रीट ग्रुप पर सेबी के रोक से मार्केट में वॉल्यूम पर असर पड़ सकता है। प्रॉप ट्रेडिंग में तेजी से रोक का असर कुछ कम हो सकता है। इस हफ्ते के ट्रेड पर बाजार की खास नजर रहेगी।

जेफरीज का कहना है कि BSE के नतीजों पर इसका असर कम होगा। टोटल टर्नओवर में FPIs का हिस्सा 3-4% है। वहीं AS और IE सेगमेंट से नुवामा के अर्निंग्स पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना है। पिछले शुक्रवार की बात करें एक्सचेंज ऑप्शन प्रीमियम का टर्नओवर 2 महीने के शुक्रवार के औसत से कम नजर आया था।

बता दें कि पिछले हफ्ते भारत के शेयर बाजार रेग्यूलेटर सेबी ने जेन स्ट्रीट ग्रुप को भारतीय इक्विटी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया। सेबी के इस फैसले से इस अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म को भारी झटका लगा। इस फर्म ने पिछले साल भारत में इक्विटी डेरिवेटिव्स से 2.3 अरब डॉलर से अधिक का नेट रेवेन्यू हासिल किया था। सेबी ने कहा है कि वह जेन स्ट्रीट से 48.4 अरब रुपए जब्त करेगा। सेबी का कहना है कि यह जेन स्ट्रीट द्वारा अर्जित अवैध लाभ की कुल राशि है। ये सारी जानकारियां सेबी की वेबसाइट पर दी गई हैं।

Top Options Trades: धमाकेदार ऑप्शन जहां हो सकती है बंपर कमाई, जानें दिग्गजों ने आज किस पर लगाया दांव

सेबी ने कहा है कि जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों को “भारतीय सिक्योरिटी मार्केट में कारोबार करने से रोक दिया गया है और उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सिक्योरिटीज को खरीदने, बेचने या अन्यथा लेनदेन करने से भी प्रतिबंधित किया गया है।”

सेबी के आदेश के मुताबिक, बैंकों को भी यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों द्वारा व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से खोले गए खातों के संबंध में सेबी की अनुमति के बिना कोई डेबिट न किया जाए।

सेबी मार्केट के कुछ कारोबारियों द्वारा अमेरिकी फर्म पर हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद जेन स्ट्रीट के डेरिवेटिव कारोबार की जांच कर रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl