Jane Street घोटाले में व्हिसलब्लोअर का बड़ा खुलासा- बताया कैसे भारत से करोड़ों की रकम बनाई

SEBI ने Jane Street को भारतीय बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया है.अब सीएनबीसी-आवाज़ ने इस पर एक्सक्लूसिव जानकारी दी है. जेन स्ट्रीट के व्हिसलब्लोअर ने सीएनबीसी-आवाज़ को बताया है कि ऑप्शंस ट्रेडिंग करते हुए 10 साल से ज्यादा हुआ हो गया है और गड़बड़ी का अंदाजा काफी पहले से हो गया था. व्हिसलब्लोअर ने कहा कि रेगुलेटर की ओर से एक्शन का इंतजार किया जा रहा था.

व्हिसलब्लोअर के खुलासे ने खोले हेरफेरी के राज
व्हिसलब्लोअर ने बताया कि यह सारा हेरफेरी का सिलसिला जुलाई 2023 से शुरू हुआ था, जब एक्सपायरी को एक सख्त रेंज में रखने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि एक्सपायरी के दौरान हो रही साठगांठ को उन्होंने खुद नोटिस किया था, जिसका सीधा असर Nifty जैसे बड़े इंडेक्स पर पड़ा.

सबसे पहले यह साजिश मिडकैप शेयरों की एक्सपायरी में दिखाई दी, जहां असामान्य उतार-चढ़ाव शुरू हुआ. यह पैटर्न लगातार जारी रहा और अप्रैल 2024 से इसमें तेजी देखी गई. इसी दौरान, व्हिसलब्लोअर ने SEBI को ईमेल के जरिए इस गड़बड़ी की जानकारी दी, जिस पर SEBI ने तुरंत जवाब भी दिया, लेकिन Jane Street ने इसके बावजूद अपना हेरफेरी का पैटर्न जारी रखा.
17 जनवरी 2024 को बैंक निफ्टी पर इसका बड़ा असर देखने को मिला, जहां पैटर्न ने बाजार को हिला दिया. उसी दिन Nifty इंडेक्स में भी अचानक हलचल देखी गई, जिससे मार्केट पार्टिसिपेंट्स को गड़बड़ी का शक हो गया. मिडकैप सिलेक्ट इंडेक्स से यह पूरा खेल शुरू हुआ था, लेकिन बाद में इसका असर लार्जकैप तक पहुंच गया.
व्हिसलब्लोअर का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया नियमों के खिलाफ है और SEBI एक्ट के तहत इसे अवैध माना जाएगा. Jane Street ने जानबूझकर नियमों की अनदेखी की और एक्सपायरी में कृत्रिम उतार-चढ़ाव पैदा कर बाजार को प्रभावित किया.
क्या है पूरा मामला
Jane Street मामला भारत के शेयर बाजार में हाल ही में सामने आया एक बड़ा घोटाला है, जिसमें अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर भारतीय स्टॉक इंडेक्स में हेरफेर करने और अवैध रूप से लाभ कमाने का आरोप है. SEBI ने Jane Street पर आरोप लगाया है कि उसने BANK NIFTY और NIFTY50 जैसे प्रमुख इंडेक्स में हेरफेर किया. कंपनी ने बड़ी मात्रा में बैंकिंग स्टॉक्स और फ्यूचर्स खरीदे, जिससे इंडेक्स का मूल्य कृत्रिम रूप से बढ़ गया. इसके बाद, Jane Street ने ऑप्शंस में शॉर्ट पोजिशन लेकर लाभ कमाया, जिससे रिटेल निवेशकों को भारी नुकसान हुआ.

Source: CNBC