ITC Hotels Share Price: बुधवार को कारोबार के आखिरी घंटे में आईटीसी होटल्स के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इसके शेयर आज करीब 6 फीसदी की बढ़त हासिल किए हैं। आईटीसी होटल्स के शेयरों में यह बढ़ोतरी कंपनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के परिणाम घोषित करने के बाद आई है। बुधवार को आईटीसी होटल्स के शेयर सुबह 229 रुपये के लेवल पर कामकाज के लिए खुले, जबकि इन्होंने 244.40 रुपये पर इंड्राडे हाई बनाए हैं।
कंपनी का प्रॉफिट 54% बढ़ा
आईटीसी होटल्स ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही का रिजल्ट कारोबार के दौरान जारी किया है। कंपनी ने बताया कि रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए उसका नेट प्रॉफिट 54 प्रतिशत बढ़कर 133 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, बीते साल की समान अवधि में यह 87 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, ऑपरेशन से होने वाला मुनाफा 15.5% बढ़कर 816 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल की समान अवधि में 706 करोड़ रुपये था।
PAT में भारी गिरावट
हालांकि, मार्च 2025 तिमाही के मुकाबले कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 48% गिरकर 133 करोड़ रुपये रह गया। यह जनवरी-मार्च 2025 में 257 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। इस गिरावट की वजह तिमाही में इनकम 23% कम होना है।
खर्च में भी उछाल
अगर खर्च की बात करें, तो आईटीसी होटल्स ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान 675 रुपये का व्यय किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 596 करोड़ रुपये से अधिक है। ये व्यय मुख्य रूप से खाने-पीने की चीजों की खपत बढ़ने, कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी और वित्तीय लागत की वजह से बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint