क्या कहा कंपनी ने
कंपनी के डिप्टी CEO अमिताभ मुरारका ने कहा कि FY26 की पहली तिमाही में टोल कलेक्शन में लगातार वृद्धि देखना उत्साहजनक है, खासकर तब जब देश के कई हिस्सों में मानसून समय से पहले आ गया, जिससे ट्रैफिक वॉल्यूम पर थोड़ा असर पड़ा. कंपनी अब जल्द ही पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी. इससे पहले कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 215 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जो कि इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में 189 करोड़ रुपये था. यानी 14 फीसदी की सालाना बढ़त.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
बीएसई 500 में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का स्टॉक शुक्रवार को 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 47.58 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक ने इसी साल मार्च की शुरुआत में 41 का स्तर दर्ज किया जो कि साल का न्यूनतम स्तर है. स्टॉक पिछले साल की 16 जुलाई को ही 72 के अपने साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC