IPO News: Temasek और Motilal Oswal समर्थित कंपनी लेकर आ रही है IPO

Temasek Holdings की सब्सिडियरी और मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी समर्थित Molbio Diagnostics ने SEBI में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं. कंपनी 200 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और बाकी के शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचने की योजना बना रही है. ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार कंपनी 200 करोड़ रुपये नई इश्यू के जरिए जुटाएगी, जबकि बाकी का फंड OFS (ऑफर-फॉर-सेल) के जरिए होगा. कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स, जिसमें प्रमोटर्स और निवेशक शामिल हैं, 1.25 करोड़ इक्विटी शेयर OFS के जरिए बेचेंगे.

प्रमोटर्स Exxora Trading LLP और Chandrasekhar Bhaskaran Nair, जिनके पास 46.65 फीसदी हिस्सेदारी है, 29.12 लाख शेयर OFS के जरिए बेचेंगे. निवेशक जैसे V Sciences Investments, India Business Excellence Fund III, Gopalkrishna M Kini, Gopalakrishna Sampathgiri, J Guru Dutt, Sangeetha M Kini और MA Usha Rani जिनकी 53.35 फीसदी हिस्सेदारी है, वे 96.44 लाख शेयर OFS के जरिए बेचेंगे.
कौन हैं बड़े शेयरहोल्डर्स

निवेशकों में, India Business Excellence Fund III और V-Sciences Investments प्रमोटर Exxora Trading के बाद सबसे बड़े शेयरहोल्डर्स हैं. उनकी हिस्सेदारी 12.66 फीसदी और 8.93 फीसदी है. ये निवेशक जनवरी 2021 और सितंबर 2022 से कंपनी में निवेशित हैं.

कंपनी के बारे में
कंपनी की स्थापना 2000 में हुई थी और आखिरी शेयर ट्रांज़ैक्शन 14 जुलाई, 2025 को हुई, जिसमें Shruthi G Kini ने 9,175 शेयर Navin Mahavirprasad Dalmia को 5,450 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ट्रांसफर किए.
हाल ही में, 29 जुलाई, 2025 को 4:1 बोनस इश्यू की घोषणा की गई थी, जिससे शेयर का एडजेस्टेड इश्यू प्राइस 1,090 रुपये प्रति शेयर हुआ. इस हिसाब से Molbio Diagnostics का वैल्युएशन 12,490.8 करोड़ रुपये किया गया है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC