आईपीओ में ₹500 करोड़ का नया इक्विटी हिस्सा जारी की जाएगी. कंपनी ₹800 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) प्रमोटरों के जरिए किया जाएगा. आइपीओ की कीमत ₹640 से ₹675 प्रति शेयर के बीच तय की गई है. निवेशक कम से कम 22 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकते हैं, जिसका न्यूनतम निवेश लगभग ₹14,850 होगा.
Aditya Infotech ‘CP Plus’ ब्रांड के तहत वीडियो सुरक्षा और निगरानी टूल्स बनाती है और इसका देश में लगभग 25% बाजार हिस्सा है. कंपनी की प्रोडक्ट लाइन में AI और IoT से जुड़े एडवांस टेक्निकल टूल्स शामिल हैं, जो बैंकिंग, स्वास्थ्य सेवा, रक्षा, रिटेल और कानून-व्यवस्था जैसे सेक्टर्स को सेवाएं देते हैं.
इंस्टिट्यूशन्स के लिए कितना हिस्सा?
आईपीओ में लगभग 75% शेयर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किए गए हैं. इनमें 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10% खुदरा निवेशकों के लिए होंगे.
इसके पहले ही कई बड़े एंकप निवेशकों जैसे सिंगापुर सरकार, HDFC म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी आदि से कंपनी ने ₹582 करोड़ जुटाए हैं. कमाई में एक हिस्सा ₹375 करोड़ कर्ज की वापसी के लिए और बाकी सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
आईपीओ के सफल होने पर Aditya Infotech के शेयर 5 अगस्त को बीएसई और NSE पर लिस्ट होंगे. एनालिस्ट्स का कहना है कि इंडस्ट्री में नए स्टैंडर्ड्स के कारण यह सेक्टर विकास की ओर बढ़ रहा है और Aditya Infotech इस क्षेत्र में अपने मजबूत ब्रांड और उत्पादन क्षमता के कारण फायदा उठा सकती है.
हालांकि, निवेशकों को टिका रहने और लंबी अवधि के लिए सोचकर निवेश करने की सलाह दी जा रही है. इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को कंपनी के बाजार हिस्सेदारी, कारोबारी प्रदर्शन और इंडस्ट्री की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए.
Source: CNBC