IPO News: खुलने वाला है भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी का IPO, पैसा लगाना है या नहीं, यहां पढ़िए

IPO News: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO अगले हफ्ते बुधवार (30 जुलाई, 2025) से खुलने जा रहा है. इच्छुक निवेशक इसके लिए 1 अगस्त, 2025 तक बोली लगा सकते हैं. इसके अलावा एंकर बुकिंग 29 जुलाई, 2025 को खुलेगी.

एनएसडीएल ने पहली बार जुलाई 2023 में सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था. इसके बाद मई 2025 में अडडेन्डम (Addendum) सबमिट किया, जिससे इश्यू का साइज 5.72 करोड़ शेयरों से घटकर 5.01 करोड़ शेयर हो गया.
एनएसडीएल लगभग 1.85 बिलियन डॉलर (लगभग 16,000 करोड़ रुपए) की IPO वैल्यूएशन का लक्ष्य रख रहा है. इस बीच सेबी ने भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी को 14 अगस्त, 2025 तक अपनी लिस्टिंग पूरी करने की इजाजत दे दी है.

IPO का स्ट्रक्चर

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत मौजूदा निवेशक 5.01 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहे हैं. इनमें आईडीबीआई बैंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शामिल हैं. सभी शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपए है.
इस दौरान आईडीबीआई बैंक 2.22 करोड़ शेयर, एसबीआई 40 लाख शेयर, एनएसई 1.80 करोड़ शेयर, एचडीएफसी बैंक 20 लाख शेयर और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5 लाख शेयर बेचेगा. इसके अलावा यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) की स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग के एडमिनिस्ट्रेटर 34.15 लाख शेयर ऑफर कर रहे हैं.
मौजूदा समय में, आईडीबीआई के पास 26.01% और एनएसई के पास 24% हिस्सेदारी है. सेबी के नियमों के अनुसार, कोई भी सिंगल संस्था किसी मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर संस्थान में 15% से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकती है. यह IPO दोनों संस्थाओं को नियमों के अनुसार अपनी हिस्सेदारी कम करने का अवसर प्रदान करता है.
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, आईडीबीआई कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और एसबीआई कैप्स आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Source: CNBC