Indiqube Spaces (वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्रोवाइडर) और GNG Electronics (लैपटॉप और डेस्कटॉप रीफर्बिशिंग कंपनी) का IPO 23 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा. Indiqube 700 करोड़ रुपये और GNG 460.4 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. दोनों कंपनियों ने अपने आईपीओ के लिए 225-237 रुपये प्रति शेयर का एक समान प्राइस बैंड तय किया है.
होटल चेन ऑपरेटर Brigade Hotel Ventures का 759.6 करोड़ रुपये का इश्यू 24 जुलाई को लॉन्च होगा. गोल्ड ज्वेलरी मेकर Shanti Gold International का IPO 25 जुलाई को खुलेगा. Shanti Gold का IPO पूरी तरह से 1.8 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू पर आधारित है. दोनों के प्राइस बैंड की घोषणा सोमवार को की जाएगी.
SME सेगमेंट IPO
SME सेगमेंट में भी कुछ ऐसा ही हलचल देखने को मिलेगी. EPC कंपनी Savy Infra & Logistics और एल्यूमिनियम कास्टिंग मेकर Swastika Castal का IPO 21 जुलाई को खुलेगा. Savy Infra 114-₹120 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 69.98 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जबकि Swastika Castal 65 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 14.07 करोड़ रुपये जुटाएगी.
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए कंसल्टेंसी सर्विस देने वाली कंपनी Monarch Surveyors & Engineering Consultants का 93.75 करोड़ रुपये का IPO 22 जुलाई को खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 237-250 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. TSC India का 25.9 करोड़ रुपये का IPO 23 जुलाई को खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 68-70 रुपये प्रति शेयर है.
SME सेगमेंट की आखिरी कंपनी Patel Chem Specialities, जो फार्मास्युटिकल एक्ससिपिएंट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स बनाती है, 25 जुलाई को 58.8 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करेगी. इसका प्राइस बैंड 82-84 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Source: CNBC