IPO Market: अगले हफ्ते तगड़ा एक्शन, 10 इश्यू में पैसा लगाने का मौका

आईपीओ मार्केट में अगले हफ्ते बड़ा एक्शन होने जा रहा है. अगले हफ्ते 10 इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इसमें से 2 मेनबोर्ड और 8 एसएमई सेग्मेंट के इश्यू है. यहीं नहीं अगले हफ्ते 8 कंपनियों की लिस्टिंग भी होने जा रही हैं. इसमें से भी 5 कंपनियां मेनबोर्ड में लिस्ट होंगी. इश्यू लाने वाली 10 कंपनियां कुल मिलाकर बाजार से 1240 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेंगी. ध्यान रखें कि ये निवेश सलाह नहीं है निवेश से पहले किसी जानकार से इन पर सलाह ले लें.

कौन से इश्यू हैं अगले हफ्ते
अगले हफ्ते दो इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के होंगे, Vikran Engineering और Anlon Healthcare  बाजार से कुल मिलाकर 893 करोड़ रुपये जुटाएंगे. ये दोनों IPOs 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 29 अगस्त तक एप्लीकेशन दी जा सकेगी.

पावर ट्रांसमिशन और वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Vikran Engineering अपने IPO के ज़रिए 772 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिस करेगी. वहीं, Anlon Healthcare, जो फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फ़ार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स बनाती है पब्लिक इश्यू से 121 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है.
Vikran Engineering का प्राइस बैंड 92-97 रुपये प्रति शेयर और Anlon Healthcare का प्राइस बैंड 86-91 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
SME सेग्मेंट में 8 इश्यू होंगे लॉन्च

अगले हफ्ते सबसे ज़्यादा हलचल SME सेगमेंट में देखने को मिलेगी, जहाँ आठ IPOs लॉन्च होंगे. इनमें सबसे पहले NIS Management और Globtier Infotech के IPOs 25 अगस्त को खुलेंगे और 28 अगस्त को बंद होंगे.
NIS Management, जो सिक्योरिटी और फ़ैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्रदान करती है, ऊपरी प्राइस बैंड 111 रुपये प्रति शेयर पर 60 करोड़ रुपये जुटाएगी. वहीं, आईटी सॉल्यूशंस कंपनी Globtier Infotech 72 रुपये प्रति शेयर के फिक्स्ड प्राइस इश्यू से 31 करोड़ रुपये जुटाएगी.
इसके बाद, 26 अगस्त को Sattva Engineering Construction और Current Infraprojects के IPOs खुलेंगे. Sattva Engineering, जो वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर और वेस्टवॉटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस देती है, 70-75 रुपये प्रति शेयर इश्यू ला रही है, 35.4 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. EPC कंपनी Current Infraprojects 76-80 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 41.8 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी.
Oval Projects Engineering, जो ऑयल और गैस सेक्टर में अपस्ट्रीम, मिडस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम सुविधाओं के विकास पर केंद्रित है, 28 अगस्त से 1 सितंबर तक 54.99 लाख शेयरों की बिक्री के ज़रिए 46.74 करोड़ जुटाएगी. इस IPO का प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
अगले सप्ताह के अंतिम दिन, यानी 29 अगस्त को तीन IPOs – Sugs Lloyd, Abril Paper Tech, और Snehaa Organics निवेशकों के लिए खुलेंगे।
Sugs Lloyd, जो पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज देती है, 117-123 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी दायरे पर 85.66 करोड़ रुपये जुटाएगी. Abril Paper Tech 61 रुपये प्रति शेयर पर 13.42 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है. वहीं, सॉल्वेंट रिकवरी और रीसाइक्लिंग सेक्टर में काम करने वाली Snehaa Organics 115-122 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर ₹32.68 करोड़ जुटाएगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC