लिस्टिंग
NSE लिस्टिंग प्राइस के बारे में बात करें तो ये 7 फीसदी प्रीमियम के साथ ₹435 के भाव पर लिस्ट हुआ है. वहीं, BSE लिस्टिंग प्राइस ₹436.10 है ये भी 7 फीसदी प्रीमियम है.इश्यू प्राइस ₹407 रुपये प्रति शेयर का था.
ग्रे मार्केट प्रीमियम: ₹25 (लिस्टिंग से पहले का अनुमान)
IPO को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स-IPO को कुल 13.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.कंपनी ने फ्रेश इश्यू का साइज घटाकर ₹445 करोड़ कर दिया (पहले ₹550 करोड़ था).OFS भी घटाकर 33.79 लाख शेयर कर दिया गया, पहले 67.59 लाख शेयर थे.
कौन हैं प्रमोटर और निवेशक
प्रमोटरों में नीतीश सरडा, हर्ष बिनानी, सौम्या बिनानी और उनके ग्रुप्स शामिल हैं.IPO के बाद प्रमोटर होल्डिंग 65% से घटकर 59% हो जाएगी.Ananta Capital, Hexaware, Enam Group और Deutsche Bank जैसे बड़े निवेशकों की मौजूदगी है.मशहूर निवेशक मधु केला ने 2017 में एंजेल इन्वेस्टर के तौर पर कंपनी में निवेश किया था.
Smartworks का लिस्टिंग डे परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक रहा और ग्रे मार्केट संकेतों के अनुरूप ही प्रीमियम मिला.कंपनी का बिज़नेस मॉडल, वर्कस्पेस इंडस्ट्री में उसका स्केल और बड़े निवेशकों की मौजूदगी इसे एक दिलचस्प लॉन्ग टर्म प्ले बना सकती है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC