IPO Alert : सेबी ने एक और कंपनी के IPO को दी मंजूरी, जानिए कितने रुपये जुटाने की है योजना

तेलंगाना की डिजाइन, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Ardee Engineering Limited जल्द ही शेयर बाजार में उतरने वाली है. Ardee Engineering को मार्केट रेगुलेटर SEBI से कंपनी को IPO लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है. इस IPO के जरिए कंपनी कंपनी 580 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस 580 करोड़ रुपये में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और बाकी 80 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल यानी OFS शामिल है. OFS के जरिए कंपनी के फाउंडर चंद्र शेखर मोटुरु कुछ शेयरों की बिक्री करेंगे.

Ardee Engineering प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल और सिविल कार्यों में महारत हासिल है. सितंबर 2024 तक के छह महीनों में कंपनी ने 288 करोड़ रुपये की आय पर 15.60 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
कौन है इस कंपनी का कंपिटीशन?

कंपनी को मंजूरी मिलने के बाद अब तय समय से करीब एक साल पहले ही IPO लॉन्च कर सकती है. कंपनी पेन्नार इंडस्ट्रीज, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स जैसी कंपनियों से कंपिटीशन करती है. IPO से पहले 100 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है. अगर यह रकम जुटती है, तो IPO में फ्रेश इश्यू के जरिए उठाए जाने वाली रकम कम हो सकती है.
जुटाए फंड का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी?
IPO से मिलने वाली रकम का उपयोग तेलंगाना के सीतारामपुर में दो नए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 279.63 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश के परवाड़ा में एक नई फैसिलिटी के लिए 44.84 करोड़ रुपये, 65 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा.
IPO का प्रबंधन IIFL कैपिटल सर्विसेज और JM फाइनेंशियल कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC