कितना मिला रिस्पॉन्स
रीगल रिसोर्सेज़ का आईपीओ 12 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और महज़ एक घंटे में ही पूरी तरह बुक हो गया था. तीसरे दिन के अंत में रीगल रिसोर्सेज़ का आईपीओ 159.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ के रिटेल हिस्से में 57.75 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक हिस्से में 356.73 गुना, और क्यूआईबी हिस्से में 190.97 गुना बोलियां मिली. कुल मिलाकर, रीगल रिसोर्सेज़ के आईपीओ में रखे 2,09,99,664 शेयरों के मुकाबले 3,35,73,63,312 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं है.
क्या है ग्रे मार्केट के संकेत
गुरुवार को रीगल रिसोर्सेज़ का आईपीओ के लिए जीएमपी 24 रुपये प्रति शेयर रहा. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में रीगल रिसोर्सेज़ के शेयर आईपीओ मूल्य से 24 अधिक पर कारोबार कर रहे हैं. मौजूदा जीएमपी और इश्यू प्राइस के आधार पर, रीगल रिसोर्सेज़ का आईपीओ लिस्टिंग प्राइस 126 फीसदी हो सकता है, जो 23.53% फीसदी का प्रीमियम है. ध्यान रखें कि ग्रे मार्केट प्रीमियम में काफी तेज उतार-चढ़ाव होते हैं और जरूरी नहीं है कि लिस्टिंग इसी के अनुसार हो. बाजार इससे सिर्फ ये संकेत लेता है कि किसी इश्यू को लेकर किसी वक्त सेंटीमेंट्स कैसे हैं.
क्या है कंपनी का प्लान
कंपनी जुटाई गई धनराशि का उपयोग कुछ बकाया कर्ज को चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है. 2012 में स्थापित, रीगल रिसोर्सेज़ भारत में मक्का-आधारित विशेष उत्पादों की अग्रणी निर्माता है, जिसकी क्रशिंग क्षमता 750 टन प्रति दिन है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC