IPO खुलने से पहले ही आशीष कचोलिया के निवेश वाली कंपनी ने 232 करोड़ रुपये, पूरी डिटेल ये रही

Vikran Engineering ने अपने 772 करोड़ रुपये के IPO से पहले 14 एंकर निवेशकों से 232 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह IPO मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को खुलेगा. इस कंपनी में दो दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल ने पहले ही निवेश किया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने 2,38,76,287 इक्विटी शेयर 97 रुपये प्रति शेयर की दर से 14 एंकर निवेशकों को आवंटित किए. इनमें घरेलू म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां, वैश्विक फंड हाउस और वैकल्पिक निवेश फंड शामिल हैं.

प्रमुख निवेशकों में Nippon India Equity Opportunities Fund, 360 One Equity Opportunity Fund, Bank of India Mutual Fund, ITI Mutual Fund, SBI General Insurance और Bengal Finance & Investments Pvt Ltd शामिल हैं. घरेलू म्यूचुअल फंडों को कुल 87.63 लाख शेयर मिले, जो एंकर आवंटन का 36.7% है.
पहले का निवेश: इससे पहले, कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए द वेल्थ कंपनी (India Inflection Opportunity Fund के जरिए), आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल से निवेश हासिल किया था.

IPO की डिटेल्स जानिए : यह IPO 721 करोड़ रुपये के नए शेयर (7.43 करोड़ शेयर) और 51 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (52.57 लाख शेयर) का होगा. IPO प्राइस 92-97 रुपये के बीच है, और उच्चतम कीमत पर यह IPO 772 करोड़ रुपये जुटाएगा. जुटाए गए पैसे का उपयोग कैपेक्स और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए होगा.
निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए Vikran Engineering ने 25 अगस्त को अपनी सालाना आम बैठक (AGM) में इक्विटी शेयरधारकों को 5% डिविडेंड का भी एलान किया है.
निवेशक कम से कम 148 शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. शेयरों का आवंटन बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया से होगा, जिसमें 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है. Pantomath Capital Advisors और Systematix Corporate Services इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC