शापूरजी पलोनजी ग्रुप की प्रमुख इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने एक बार फिर बड़ा तीर मारा है। कंपनी को क्रोएशिया में रेलवे लाइन के निर्माण और मरम्मत का एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, जिसकी कीमत ₹6800 करोड़ है।
क्या है प्रोजेक्ट?
एफकॉन्स ने बताया कि यह ऑर्डर क्रोएशिया की सरकारी संस्था HŽ Infrastructure Ltd ने दिया है। इसमें Dugo Selo–Novska सेक्शन में रेलवे लाइन की मरम्मत और एक नया ट्रैक बनाना शामिल है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन, सिग्नलिंग और टेलीकॉम सिस्टम भी अपग्रेड किए जाएंगे।
अभी तीन दिन पहले 18 जुलाई को ही कंपनी को क्रोएशिया में दो रोड कंस्ट्रक्शन पैकेज के लिए ₹4535 करोड़ का ऑर्डर मिला था। यानी एक हफ्ते में एफकॉन्स को करीब ₹11,300 करोड़ के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स मिल चुके हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ कर चुके हैं काम
एफकॉन्स को जून में रिलायंस इंडस्ट्रीज से गुजरात के दहेज में विनाइल प्रोजेक्ट्स के लिए ₹700 करोड़ का काम मिला था। मई में भी कंपनी को राजस्थान के डूंगरपुर जिले में 353 गांवों को कवर करने वाले वाटर प्रोजेक्ट के लिए ₹463.5 करोड़ का ऑर्डर मिला था।
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर का हाल
एफकॉन्स का IPO नवंबर 2024 में आया था, जिसकी लिस्टिंग ₹426 पर हुई, जबकि इश्यू प्राइस ₹463 थी। लिस्टिंग के बाद से शेयर में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। अभी शेयर का दाम ₹418 है, यानी IPO प्राइस से लगभग 10% नीचे, और इसके हालिया हाई ₹570 से करीब 26.6% नीचे है।
आगे की संभावनाएं क्या हैं?
शेयर प्राइस में स्थिरता न होने के बावजूद, एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी का ऑर्डर बुक लगातार मजबूत हो रहा है, और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स मिलने से इसका भविष्य और बेहतर दिख रहा है।
एफकॉन्स की पहचान भारत और विदेशों में यूनिक EPC प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के लिए है, और यही इसे बाकी कंपनियों से अलग बनाता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint