IPO के तुरंत बाद ICICI Bank ने इस कंपनी के शेयर बेचे, एक झटके में हुई 10 करोड़ रुपये की कमाई

प्राइवेट सेक्टर का बैंक ICICI Bank ने गुरुवार को All Time Plastics Limited के 3.6 लाख शेयर बेचकर 10 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए. ये शेयर औसतन 293.97 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए. मुंबई की इस प्लास्टिक उपभोक्ता सामग्री निर्माता कंपनी के शेयर गुरुवार को NSE पर 313.60 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस 275 रुपये तय किया गया था. NSE के बल्क डील डेटा के अनुसार, सन लाइफ एक्सेल इंडिया फंड ने लगभग 6 लाख शेयर 18 करोड़ रुपये में खरीदे, जिनकी औसत कीमत 302.90 रुपये प्रति शेयर थी.

बैंक और वित्तीय संस्थान अक्सर ट्रेजरी कार्यों के तहत शेयर और बॉन्ड में निवेश करते हैं. ICICI बैंक की FY25 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेजरी से 1,903 करोड़ रुपये का फायदा हुआ, जो FY24 में केवल 9 लाख रुपये था.
गुरुवार को All Time Plastics के शेयर दिन में 18.2% तक उछले, लेकिन NSE पर 283.30 रुपये पर बंद हुए, जो IPO प्राइस से 3.02% अधिक है. BSE और NSE पर कुल 1.86 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,856 करोड़ रुपये रहा.

All Time Plastics के IPO ने 400 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 1.02 करोड़ नए शेयरों से 280 करोड़ रुपये और 0.44 करोड़ शेयरों की बिक्री से 120.6 करोड़ रुपये शामिल थे. इन फंड्स का इस्तेमाल गुजरात के मानेकपुर प्लांट के लिए मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने, विस्तार और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा.
कैसे हैं All Time Plastics के फाइनेंशियल्स?

  • आय: FY23 में 443 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 558 करोड़ रुपये
  • मुनाफा: 28 करोड़ रुपये से बढ़कर 47 करोड़ रुपये
  • EBITDA मार्जिन: FY25 में 18.12%
    रिटर्न ऑन इक्विटी: 19.01%

कंपनी के बारे में जानिए
All Time Plastics को घरेलू प्लास्टिक उपभोक्ता सामग्री बनाने में 14 साल से अधिक का अनुभव है. कंपनी मुख्य रूप से यूरोपीय यूनियन, ब्रिटेन और अमेरिका के बड़े रिटेलरों को निर्यात करती है. भारत में इसके प्रोडक्ट मॉडर्न ट्रेड रिटेलर्स, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स और सामान्य व्यापार चैनलों के जरिए बिकते हैं. इसके प्रोडक्ट्स में मग, स्टोरेज और लॉन्ड्री बास्केट, हैंगर, बाथरूम सेट, थर्मस फ्लास्क, बोतलें और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC