Kalpataru Stock Market Listing : रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु लिमिटेड के स्टॉक की आज शेयर बाजार में कमजोर एंट्री हुई है. यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस 414 रुपये की तुलना में फ्लैट 414.10 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी हाई लिस्टिंग गेंस का इंतजार कर रहे निवेशकों के हाथ निराशा लगी है. आईपीओ (IPO) 24 जून से 26 जून तक खुला था और इसे इस दौरान 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ का साइज 1590 करोड़ रुपये था और यह 3.84 करोड़ शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था. वहीं ग्रे मार्केट में इसे लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही थी. सवाल यह है कि कंपनी का आउटलुक कैसा है, क्या शेयर बेच दें या आगे बेहतर रिटर्न के लिए होल्ड करें.
Kalpataru Ltd सब्सक्रिप्शन स्टेटस
Kalpataru Ltd का आईपीओ ओवरआल 2.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 76 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.43 गुना भरा. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.40 गुना भरा था. जबकि क्यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्से को 3.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
च्वॉइस ब्रोकिंग : कंपनी के आउटलुक पर व्यू
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार कंपनी एक एकीकृत रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जो पूरे प्रोजेक्ट लाइफसाइकिल में शामिल है, मसलन जमीन खरीदने से लेकर योजना बनाने, डिजाइन करने, निर्माण, बिक्री और मार्केटिंग तक. यह मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में एक प्रमुख डेवलपर है और सभी माइक्रो-मार्केट्स में सक्रिय है. 2019 से 31 दिसंबर 2024 तक, MMR भारत के टॉप 7 बाजारों में आपूर्ति, मांग और औसत बेस सेलिंग प्राइस में पहले स्थान पर रहा. इस अवधि के दौरान आपूर्ति किए गए यूनिट्स के मामले में, Kalpataru MCGM क्षेत्र में पांचवें और ठाणे में सातवें स्थान पर रहा.
31 दिसंबर 2024 तक, Kalpataru ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में 75 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जो कुल 16.01 मिलियन वर्ग फुट डिवेलपेबल एरिया में फैले हैं. यह 9.3× EV/Sales मल्टीपल पर काम कर रहा है, जो अब भी अपने प्रतिस्पर्धियों के औसत 12.5× की तुलना में सस्ता है. कंपनी का मजबूत ब्रांड उसे प्रीमियम प्राइसिंग रणनीति अपनाने में मदद करता है, जिससे इसकी कीमत तय करने की क्षमता को मजबूती मिलती है. हालांकि, कंपनी पर अधिक कर्ज वित्तीय स्थिरता को लेकर चिंताएं पैदा करता है.
Bajaj Broking : कंपनी के आउटलुक पर व्यू
ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग के अनुसार Kalpataru रियल एस्टेट डेवलपमेंट से जुड़ी सभी मुख्य गतिविधियों में सक्रिय एक अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर है. FY23 में इसने एक विशेष जमीन के सौदे के कारण शानदार टॉप लाइन दर्ज की. यह समूह MMR क्षेत्र में एक खास जगह रखता है. मार्च 2025 में, कंपनी ने प्रमोटर्स को 517.25 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किए.
कंपनी ने FY25 के पहले 9 महीनों में प्रदर्शन को सुधारा है, और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आने वाले सालों में परियोजनाओं को देखते हुए वित्तीय प्रदर्शन और बेहतर होगा. हालांकि, यह इश्यू पहली नजर में थोड़ा महंगा लगता है, लेकिन जानकारी रखने वाले निवेशक इसे लंबी अवधि के लिए फंड पार्किंग के रूप में देख सकते हैं.
(Disclaimer: आईपीओ पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express