IPO इनवेस्टर्स हो जाएं तैयार! SEBI ने दी 5 बड़े इश्यू को हरी झंडी, जानिए नाम और डिटेल्स

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक साथ पांच कंपनियों – Veeda Clinical Research, Shringar House of Mangalsutra, Rite Water Solutions India, Seedworks International और LCC Projects – के IPO को मंजूरी दे दी है. इन कंपनियों को अब अगले एक साल के भीतर अपने IPO लाने की अनुमति होगी. सेबी ने 3 जुलाई को Veeda Clinical Research और LCC Projects के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया.

वहीं, 4 जुलाई को Shringar House of Mangalsutra, Rite Water Solutions India और Seedworks International को मंजूरी दी गई. सेबी के नियमों के अनुसार, ऑब्जर्वेशन लेटर मिलने का मतलब है कि ये कंपनियां अपने IPO प्लान के साथ आगे बढ़ सकती हैं.
Veeda Clinical Research: 185 करोड़ रुपये जुटाएंगे

अहमदाबाद की Veeda Clinical Research ने जनवरी 2025 में ड्राफ्ट पेपर्स दोबारा फाइल किए थे. इस कंपनी का IPO 185 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 1.3 करोड़ शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) से बनेगा. OFS में प्रमोटर बेसिल, CX ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड और सेबर पार्टनर्स AIF ट्रस्ट जैसे शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे.
Rite Water Solutions India: 745 करोड़ रुपये का IPO
वॉटर एक्सेस एक्सेलेरेशन फंड समर्थित Rite Water Solutions India ने फरवरी 2025 में ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे. यह कंपनी 745 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर और 445 करोड़ रुपये के OFS शामिल होंगे. प्रमोटर विनायक एस गण, अभिजीत वी गण और वॉटर एक्सेस एक्सेलेरेशन फंड OFS में शेयर बेचेंगे.

Seedworks International: पूरी तरह OFS
तेलंगाना की बीज कंपनी सीडवर्क्स इंटरनेशनल का IPO पूरी तरह 5.2 करोड़ शेयरों का OFS होगा. ट्रू नॉर्थ फंड, साउथ एशिया ग्रोथ फंड, बलाजी मन्मोहन नुकल और साउथ एशिया EBT ट्रस्ट इस OFS में शेयर बेचेंगे. कंपनी ने फरवरी 2025 में ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे.
LCC Projects: उपकरण खरीद और कर्ज कम करने के लिए
गुजरात की EPC कंपनी एलसीसी प्रोजेक्ट्स 320 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2.29 करोड़ शेयरों के OFS के जरिए पूंजी जुटाएगी. फरवरी 2025 में दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, फंड का उपयोग उपकरण खरीदने और कर्ज कम करने के लिए होगा.
Shringar House of Mangalsutra
मुंबई की ज्वेलरी कंपनी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र 2.43 करोड़ नए शेयरों के जरिए फंड जुटाएगी. फरवरी में दाखिल ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, यह पैसा मुख्य रूप से कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगा.
WeWork India IPO की स्थिति
सेबी ने WeWork India के IPO पेपर्स को स्थगित स्थिति से हटाया है. एम्बेसी ग्रुप समर्थित इस कंपनी ने फरवरी 2025 में ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे. इसका IPO पूरी तरह 4.37 करोड़ शेयरों का OFS होगा, जिसमें एम्बेसी बिल्डकॉन LLP और 1 एरियल वे टेनेंट जैसे शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC